केजीएमयू के जनरल सर्जरी विभाग का 113वां स्थापना दिवस 15 को

चार दिवसीय सीएमई में भारत के विभिन्न हिस्सों से आऐंगे डाक्टर

केजीएमयू के जनरल सर्जरी विभाग का 113वां स्थापना दिवस 15 को

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के सर्जरी विभाग 15 फरवरी को अपना 113वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस अवसर पर 11 से 14 फरवरी तक 4 दिवसीय सीएमई - सर्जिकल एजुकेशन प्रोग्राम (एसईपी) 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस सीएमई को यूपी मेडिकल काउंसिल द्वारा 12 घंटे की मान्यता दी गई है।

स्थापना दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पार्थ सारथी सेन शर्मा आई.ए.एस.,प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य,उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर माननीय कुलपति केजीएमयू प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद अध्यक्षता करेंगी। स्थापना दिवस समारोह में वैज्ञानिक कार्यक्रम में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सर्जनों द्वारा दिए जाने वाले तीन व्याख्यान और एक अतिथि व्याख्यान शामिल होंगे।

इस वर्ष प्रो. एससी मिश्रा व्याख्यान न्यूयॉर्क अपस्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर एमेरिटस डॉ. पेट्रीसिया जे नुम्मन द्वारा “ उत्कृष्टता सुनिश्चित करना ” विषय पर दिया जाएगा। प्रो. पीसी दुबे व्याख्यान एएफएमसी पुणे के निदेशक और कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल पंकज राव द्वारा “अंग प्रत्यारोपण में नैतिकता” विषय पर दिया जाएगा। प्रो. टीसी गोयल अतिथि व्याख्यान जीएमसी, श्रीनगर के सर्जरी प्रमुख प्रो. इकबाल सलीम मीर द्वारा “कोलेडोकोलिथियासिस, वर्तमान सर्जिकल परिप्रेक्ष्य” विषय पर दिया जाएगा। 11 से 14 फरवरी 2025 तक चलने वाले चार दिवसीय सीएमई में भारत के विभिन्न हिस्सों से विभिन्न वक्ता उनके साथ जुड़ेंगे और स्नातकोत्तर और अभ्यासरत सर्जनों के प्रशिक्षण से संबंधित विषयों पर अतिथि व्याख्यान और पैनल चर्चा करेंगे।

सर्जरी विभाग के प्रोफेसर और प्रमुख डॉ. अभिनव अरुण सोनकर विभाग की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। पिछले वर्ष की प्रमुख उपलब्धियों में विभाग में रोबोटिक प्रणाली की शुरूआत और एनएमसी द्वारा अनुमत पीजी सीटों को 15 से बढ़ाकर 24 करना शामिल है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर
    * बैठक करते डीएम एसपी व अन्य ‎आगामी त्यौहारों/पर्वों पर साम्प्रदायिक  सद्भाव, शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत
मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार पर तस्कीन अहमद ने कहा-हमने दबाव में आकर गलत फैसले लिए
विंबलडन 2025: अल्कराज़ ने क्वालिफायर ऑली टार्वेट को हराया, तीसरे दौर में बनाई जगह
भारत-घाना संबंधों को मिली नई ऊंचाई, प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया
आज से भोपाल में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा, पहले निकलेगी भव्य कलश यात्रा
राडुकानु ने पूर्व चैंपियन वोंद्रोशोवा को हराया, तीसरे दौर में सबालेंका से होगी भिड़ंत