लूट के मामले में वांछित के कब्जे से अवैध तमंचा 315 बोर और 02 जिन्दा कारतूस बरामद, भेजा जेल
शामली-शामली विदित हो कि धर्मेन्द्र पुत्र स्व0 रणवीर सिंह निवासी गांधीनगर खेड़ी रोड गन्नौर सोनीपत हरियाणा की ईको कार नम्बर HR42E5189 को अज्ञात तीन व्यक्तियो द्वारा सिन्धु बॉर्डर दिल्ली से शामली आने के लिए बुक की थी । ईको कार में सवार तीनों व्यक्ति धर्मेन्द्र उपरोक्त से ग्राम बरला जट के जंगल में ईको कार, मोबाइल तथा 2500/- रुपये छीनकर भाग गये । सूचना पर शामली पुलिस मौके पर पहुँची तथा घटनास्थल का मौका मुआयना करते हुए घटनास्थल से जाने वाले सभी रास्तो की नाकेबन्दी कर चैकिंग प्रारम्भ की गई ।
घटना के सम्बन्ध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली शामली पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु तीन टीमों का गठन किया गया था तथा शामली पुलिस की त्वरित कार्यवाही से घटना का सफल अनावरण किया गया । जिसमें दोनों मुख्य अभियुक्तगण सतीश जोगी व आनन्द को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । इसी क्रम में रविवार के दिन पुलिस द्वारा चलाये जा रहे चोरी/लूट की घटनाओं के अनावरण एवं इनमें लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के
निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली शामली पुलिस द्वारा लूट के मामले में वांछित 01 लूटेरे अभियुक्त को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है, जिसके कब्जे से एक तमंचा 02 जिंदा कारतूस व 540 रूपये बरामद हुए हैं । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली शामली पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना नाम आकाश पुत्र उदयवीर निवासी खेदीकरमू,शामली बताया।उक्त अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी कई मुकदमे गंभीर धाराओं में दर्ज हैं।
टिप्पणियां