गुरू नानक देव महराज के जन्मोत्सव पर निकली भव्य शाही सवारी

श्रद्धालुओं ने गुरू वाणी का किया रसपान

गुरू नानक देव महराज के जन्मोत्सव पर निकली भव्य शाही सवारी

  • डीएवी कालेज में चला गुरूवाणी का कारवां,भक्तों का जमावड़ा

लखनऊ। राजधानी के नाका हिंडोला स्थित ऐतिहासिक गुरूद्वारा में गुरू नानक देव महाराज के जन्मोत्सव पर पंच प्यारे की अगुवाई में भव्य रूप से जयकारों के साथ पालकी निकाली गयी। सोमवार को ऐशबाग रोड स्थित डीएवी इण्टर कालेज में जगत गुरू नानक देव महाराज का प्रकाश उत्सव श्रद्धा एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। जिसे साधु संगत द्वारा गुरू ग्रंथ साहिब की शाही सवारी शबद कीर्तन गायन करते हुए नाका हिंडोला होकर डीएवी इण्टर कालेज में सजे पंडाल ले जाया गया। जहां फूलों से सुसज्जित भव्य पंडाल में गुरू ग्रन्थ साहिब का प्रकाश पर्व मनाया गया।

जिसमें रागी जत्था भाई राजिन्दर सिंह द्वारा पवित्र आसा की वार के अमृतमयी कीर्तन से कार्यक्रम की शुरूआत की और प्रात:कालीन से ही लखनऊ के आस-पास के इलाकों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु कालेज में पहुॅचने लगे। जहां पक्तियों में खडे़ होकर गुरू ग्रन्थ साहिब के दर्शन के पश्चात अपना स्थान ग्रहण कर गुरूबाणी का रसपान किया। वहीं गुरू सिंह सभा के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बग्गा ने उपस्थित संगतों को प्रकाश पर्व की बधाई दी। इसके तत्पश्चात विशेष रूप से पधारे भाई जसबीर सिंह खालसा यूके वालों ने अपनी मधुरवाणी में शबद कीर्तन गायन कर समूह साध संगत को निहाल किया। इसी के साथ प्रचारक सुखदेव सिंह अमृतसर वालों ने साहिब गुरू नानक देव के जीवन पर दिल को छू देने वाले विचार व्यक्त किये और रागी जत्था भाई सुरजीत सिंह वालों ने शबद कीर्तन गायन कर संगतों को मन्त्रमुग्ध कर दिया।

सिमरन साधना परिवार के बच्चों एवं माता गुजरी सत्संग सभा,लखनऊ की सदस्याओं ने भी इस कार्यक्रम में शबद कीर्तन गायन किया। कालेज में दिन भर चले गुरबाणी कीर्तन तथा गुरमत विचारों का कार्यक्रम कारवां चलता रहा। वहीं  मंच का संचालन प्रबंधक कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने किया। साथ ही समागम के दौरान लंगर के वितरण की सेवा सिख यंग मेन्स एसोसियेशन एवं दशमेश सेवा सोसाइटी द्वारा की गयी। इसमें कई स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा संगत की सेवा स्टाल लगाकर श्रद्वालुओं को सेवा प्रदान की। कार्यक्रम की देखरेख कर रहे तरनजीत सिंह मक्कड़ उपाध्यक्ष एवं हरमिन्दर सिंह टीटू महामंत्री ने की। लंगर वितरण व्यवस्था तजिन्दर सिंह एवं कुलदीप सिंह सलूजा की इंदरजीत सिंह द्वारा की गयी।

दिन कार्यक्रम की समाप्ति पर अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बग्गा ने सभी सिख संगठनों जत्थेबन्दियों सिख सेवक जत्था पंजाबी यूथ एसोसियेशन एवं प्रशासन को गुरू की कृपा सिरोपा तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। गुरु हरिराय डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा मेडिकल कैंप एवं रक्तदान शिविर मनमीत सिंह बंटी की देख रेख में लगाया गया।

 
 
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

एक माह से लापता युवक का शव जंगल से बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप एक माह से लापता युवक का शव जंगल से बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
धर्मशाला । कांगड़ा जिले में ज्वालामुखी क्षेत्र के तहत बीते 18 जनवरी से लापता युवक का शव जंगल से बरामद...
ट्रेलर ने जिप्शम से भरे ट्रक को मारी टक्कर, चालक की जलकर मौत
मुठभेड़ में शातिर हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त गिरफ्तार, गोली लगी 
 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ में मतदान 17 काे
केजरीवाल ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ में हुई मौत पर जताया दुख
अनियंत्रित डीसीएम बिजली पोल तोड़ते हुए तालाब में घुसी, आधा दर्जन गांवों में छाया अंधेरा
त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव ने स्वामी अधोक्षजानन्द से लिया आशीर्वाद