घर में घुसकर चोरी करने वालों का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

कृष्णानगर पुलिस ने इनके कब्जेसे चोरी के वाहन व तांबे का तार किया बरामद

घर में घुसकर चोरी करने वालों का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

लखनऊ। थाना कृष्णानगर पुलिस टीम द्वारा घर में घुसकर चोरी करने वाले पांच शातिर चोर अभियुक्त व अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उनके कब्जे से चोरी के दो वाहन, तांबे का तार 4.2 किग्रा, सफेद तांबें का तार 4.4 किग्रा व एक समरसेवल मोटर का सिलेण्डर बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक कृष्णानगर जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त का नाम फिरोज खान, साहिल, मुन्ना उर्फ समीर, दीपान्शू उर्फ प्रियांशू, निलोफर उर्फ गिट्टा पुत्री मुन्नाखान है। इन सभी को गंगाखेडा रेलवे अण्डरपास रेलवे लाइन के किनारे से चोरी के माल समेत गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सोमवार को संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग सहससोवीर मेदिर तिराहे पर कर रही थी। तभी मुखबिर खास ने आकर बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में चोरी करने वाले कुछ लोग हंस खेडा की तरफ से गंगाखेडा की तरफ चोरी का सामान बेचने जाने वाले है उनके पास चोरी का सामान व चोरी की बाइक व स्कूटी है । यदि जल्दी करें तो पकड़े जा सकते है। मामले को गंभीरता पूर्वक से लेते हुए टीम मौके से रवाना होकर गंगा खेडा रेलवे अण्डरपास के बगल स्थित रेलवेलाइन के किनारे आड़ में छिपकर आने वाले बाइक सवार व्यक्तियों का इन्तजार करने लगे। थोड़ी देर बाद हंसखेडा की तरफ से आ रहे दो बाइक को देखकर मुखबिर ने बताया कि यही वह व्यक्ति हैं जिनके बारे में मैने आपको लोगों को बताया है । पुलिस ने सभी को मौके से दबोच लिया।

पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता व भागने का कारण पूछा गया तो बाइक पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम फिरोज खान पुत्र मुन्ना खान निवासी दरियापुर मीना बेकरी एफसीआई गोदाम के पास थाना ताल कटोरा, दूसरे ने अपना नाम साहिल पुत्र तजम्मुल निवासी दरियापुर मीना बेकरी एफसीआई गोदाम के पास थाना ताल कटोरा तथा स्कूटी पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मुन्ना उर्फ समीर पुत्र तजम्मुल निवासी दरियापुर मीना बेकरी एफसीआई गोदाम के पास थाना ताल कटोरा, चौथे ने अपना नाम दीपान्शू उर्फ प्रियांशू पुत्र महेश कुमार निवासी संजय नगर मिल एरिया चौकी के पीछे थाना बाजारखाला, पांचवे ने अपना नाम निलोफर उर्फ गिट्टा पुत्री मुन्नाखान निवासी दरियापुर मीना बेकरी एफसीआई गोदाम के पास थाना ताल कटोरा बताया।

भागने का कारण पूछा गया तो सभी ने बताया कि हमारे पास चोरी का सामान जिसे बेचने जा रहे थे व दोनों गाड़ी चोरी की है पकड़े जाने के डर से भागना चाह रहे थे किन्तु आप लोगों ने पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्तियों की जामा तलाशी ली गई तो फिरोज के पहने पैण्ट की बायी जेब से 850 रुपये नगद व दाहिनी जेब से एक  चाभी स्टील रिंग, साहिल के दाहिनी जेब से 980 रुपये नगद, मुन्ना उर्फ समीर के पैण्ट की बायी जेब से 950 रुपये नगद, दीपान्शू उर्फ प्रियांशू के पहने पैण्ट की बायी जेब से 930 रुपये नगद तथा निलोफर उर्फ गिट्टा पहने पैण्ट की दायी जेब से 1180 रुपये नगद बरामद हुआ। स्कूटी की डिग्गी से  तांबे का तार, एक समरसेवल मोटरा, एक हथौड़ी, एक पिलास, एक पेसकस बरामद हुआ। 

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मुख्यमंत्री आज सिंगरौली और अनूपपुर जिले के प्रवास पर, मुख्यमंत्री आज सिंगरौली और अनूपपुर जिले के प्रवास पर,
भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (शुक्रवार को) अनूपपुर और सिंगरौली जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे...
स्पेन ने पुर्तगाल को 5-0 से रौंदा, इटली ने बेल्जियम को 1-0 से हराया
नवाचार में पर्यावरण संरक्षण एवं समरसता का संदेश देते हुए 5 जुलाई को निकलेगी रथयात्रा
डी. गुकेश ने मैग्नस कार्लसन को हराया, लगातार पांचवीं जीत के साथ एकल बढ़त बनाई
ट्रिनिडाड एंड टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रधानमंत्री मोदी को प्रदान करने की घोषणा
मैट रेनशॉ और जेसन सांघा करेंगे ऑस्ट्रेलिया-ए की कप्तानी, श्रीलंका-ए के खिलाफ होगी सीरीज
कृषक भाई आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरको का क्रय करे : जिला कृषि अधिकारी