महिला सिपाही का पति चेन स्नैचिंग में गिरफ्तार
बुलेट से रेकी कर की वारदात
- सरोजनी नगर थाना क्षेत्र की घटना
लखनऊ। पुलिस ने महिला सिपाही के पति को चेन स्नैचिंग के आरोप में गिरफ्तार किया। उसके पास से लूटी गई एक सोने की चेन, लॉकेट, मोबाइल सहित घटना में इस्तेमाल बुलेट बरामद की है। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि लुटेरे को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। टीम को पच्चीस हजार रुपए नकद इनाम दिया जाएगा।
डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया बीती 22 मई की दोपहर करीब एक बजे सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के त्रिमूर्ति नगर कालोनी में रहने वाली महिला कृष्णा देवी लोकबंधु अस्पताल रोड पर जेबी स्काई हिल्टन के पास अपने देवर के घर जा रही थी। पीछे से आया एक बाइक सवार युवक सोने की चेन लूट कर फरार हो गया था। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर खुलासे के लिए दो टीमों को लगाया था। पुलिस टीम ने लोकबंधु रोड और आस-पास के करीब 500 सीसीटीवी की फुटेज देखी। 26 मई को कृष्णानगर के अलीनगर सुनहरा के रहने वाले शुभम राजपूत को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपनी रॉयल इनफील्ड बुलेट से पहले इलाके की रेकी की। फिर अकेली महिला को टारगेट कर चेन और लॉकेट लूट लिया। चोरी का सामान बेचने जाते वक्त पुलिस ने उसे पकड़ लिया। आरोपी 2016 से लेकर 2019 तक एक ज्वेलर्स की दुकान में सेल्समैन का काम करता था। इसके बाद उसने कृष्णा नगर में यातायात पार्क के पास अपनी ज्वेलर्स की दुकान खोल ली। कुछ दिनों के बाद दुकान में घाटा होने पर दुकान बंद कर दी थी।
आरोपी ने जनवरी में ही बुलेट बाइक खरीदी थी। आरोपी की पत्नी यूपी पुलिस में सिपाही है और अयोध्या में तैनात है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी की सोने की चेन पहनता था, एक मंदिर में चेन गिर गई थी, इसके बाद उसने पत्नी को चेन वापस करने के लिए लूट की घटना को अंजाम दिया।
टिप्पणियां