भीड़ प्रबंधन में सहयोग कर आपदा मित्रों ने महाकुंभ स्नान को बनाया सफल
प्रतापगढ़ के आपदा मित्रों ने 'ग्रीन नमस्ते'अभिवादन कर विदेशियों सहित पूरी दुनिया को दिया जलवायु संरक्षण का संदेश
प्रतापगढ़। प्रयागराज में आयोजित त्रिवेणी के महाकुंभ को दिव्य,भव्य और हरित कुंभ बनाने में जनपद प्रतापगढ़ के आपदा मित्रों ने आपदा प्रबंधन के लिए मेले में बढ़ी भीड़ के प्रबंधन कुंभ मेला प्रशासन का सहयोग कर महाकुंभ में स्नानार्थियों को सेवा देकर महाकुंभ को सफल बनाने में सरहनीय योगदान दिया।स्वैच्छिक रूप से आपदा मित्रों का दिया गया सहयोग ऐतिहासिक और प्रशंसनीय है।आपदा मित्रों ने लोगों को आपदा से बचाव के साथ ही लोगों को सही स्थान पर पहुंचाने,सुरक्षित रहने और पूरी आस्था और भक्ति के साथ कुंभ स्नान करने में सहयोग प्रदान किया। सुरक्षित स्नान के लिए प्रेरित करने के साथ ही स्नानार्थियों को स्वच्छता अपनाने के साथ ही "ग्रीन नमस्ते" अभिवादन कर विदेशियों सहित सभी लोगों अर्थात पूरी दुनिया को जलवायु संरक्षण का संदेश दिया।ग्रीन नमस्ते कहने पर लोग मुस्कुरा कर अभिवादन करते और स्वयं ही पेड़ लगाने का संदेश देते थे।आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जारी अमृत स्नान में सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार जहां स्नानार्थियों की संख्या 65 करोड़ पार कर गई वहीं पिछले मकर संक्रांति से स्वैच्छिक रूप से कुंभ को कामयाब बनाने में जीते आपदा मित्रों ने पूरी निष्ठा और मनोयोग पूर्वक सेवा देकर महाकुंभ को सफल बनाने में अभूतपूर्व सहयोग प्रदान किया है।जनपद प्रतापगढ़ के आपदा मित्र नमन कुमार तिवारी,संदीप सरोज और दीप नारायण तिवारी कहते हैं कि महाकुंभ में आना और राष्ट्र प्रेम को भावना से श्रद्धालुओं की अपने आप में एक अलौकिक अनुभूति है।ऐसा अवसर शायद फिर जीवन में नहीं मिलेगा।और हम सभी बहुत सौभाग्यशाली हैं जो हमें ऐसा पुनीत कार्य करने का अवसर मिला।सभी आपदा मित्रों ने मेला प्रशासन,पुलिस प्रशासन,सभी अधिकारियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया है जिन्होंने महाकुंभ मेले में सेवा देने में उनका हौसला अफजाई करते रहे हैं।आपदा मित्रों ने आपदा विशेषज्ञ अनुपम तिवारी को उन्हें मेले में भेजने और पूरा सहयोग प्रदान करने हेतु उन्हें विशेष धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।इस मौके पर दीप नारायण तिवारी,आदर्श मिश्रा,स्वाती रावत,मुस्कान मिश्रा, संदीप कुमार,विजय बहादुर, मनीष पांडेय सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियां