सीएम योगी की डीपफेक वीडियो बनाने पर मुकदमा

सीएम योगी की डीपफेक वीडियो बनाने पर मुकदमा

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डीपफेक फोटो वायरल हो रही है। मामले में हजरतगंज पुलिस ने पियारा इस्लाम एक्स हैंडल के खिलाफ FIR दर्ज की है। कार्रवाई की मांग हिंदुत्व नाइट एक्स अकाउंट हैंडल द्वारा की गई थी। पुलिस साइबर सेल की मदद से आरोपी के विषय में जानकारी जुटा रही है।

हजरतगंज एसपी विकास जायसवाल का कहना है कि इस अकाउंट पर सीएम का एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें यूपी पुलिस, लखनऊ पुलिस और गोरखपुर पुलिस को टैग कर कार्रवाई की मांग की गई है। मामले में हजरत गंज नरही निवासी राजकुमार तिवारी ने शिकायत दर्ज कराई है। 

पुलिस जांच में सामने आया है कि यह वीडियो प्यारा इस्लाम नाम से यू-ट्यूब और एक्स समेत सोशल मीडिया पर अकाउंट चलाने वाले युवक ने जारी किया है। जिसके विषय में जानकारी जुटाई जा रही है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां