वाराणसी में तेज रफ्तार कार एम्बुलेंस से टकराई, एम्बुलेंस सवार बीमार की मौत
On
वाराणसी । लंका थाना क्षेत्र के मलहिया रमना में शनिवार को तेज रफ्तार कार एंबुलेंस से टकरा गई। हादसे में एंबुलेंस में सवार बीमार अधेड़ की मौत हो गई। वहीं,चालक घायल हो गया। सूचना पाकर लंका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया।
मूल रूप से बिहार के दुर्गावती (कैमूर) निवासी उमाराम (58) बीमार थे। उन्हें परिजनों ने चंदौली जनपद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। हालत बिगड़ने पर उमाराम को एंबुलेंस से वाराणसी लंका में सिटी स्कैन के लिए लाया जा रहा था। एंबुलेंस जैसे ही मलहिया पहुंची अचानक सामने से आ रहे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। हादसे में बीमार उमाराम की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्रीय लोगों ने कार चालक किशोर को दौड़ा कर पकड़ लिया। कार सवार युवक भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकले।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 13:43:40
कोडरमा। जिले के नवलशाही थाना अंतर्गत पूर्णानगर गांव में गुरुवार रात एक कुएं में गिरे डीजल पंप सेट को निकालने...
टिप्पणियां