सच बोलने वालों पर अल्लाह की रहमत बरसती हैः आबिद रब्बानी

ग्राम बछौदा में जलसे का हुआ आयोजन

सच बोलने वालों पर अल्लाह की रहमत बरसती हैः आबिद रब्बानी

बांदा। बीती रात ग्राम बछौदा में एक अजीमुश्शान जलसा ए सीरतुन्नबी सल्लाहो अलैहे व आलिही वसल्लम का आयोजन किया गया। जिसमे हज़रत मौलाना सैय्यद नैय्यर रब्बानी साहब ने फ़रमाया कि अपने मां बाप की इज्ज़त करो उनको कभी नाराज़ न होने दो मां बाप का मर्तबा इतना बुलन्द है कि तुम्हारा नमाज़, रोज़ा, हज, ज़कात उस वक़्त तक क़ुबूल न होगे जब तक तुम्हारे तुम्हारे मां बाप तुमसे राज़ी ना हों।

ह़ज़रत मौलाना सैय्यद आबिद रब्बानी ने फ़रमाया कि मुसलमानों झूठ बोलने वालों पर अल्लाह की लानत बरसती है और सच बोलने वालों पर अल्लाह की रहमत बरसती है। और अल्लाह का शुक्र अदा करते रहो अल्लाह तुम्हे अपनी नेमतों से नवाज़ता रहेगा। वहीं सैय्यद फ़ैज़ान रब्बानी व सैय्यद सकलैन रब्बानी ने खूबसूरत नातो मनक़बत पेश किए। प्रोग्राम में आए सभी लोगों ने जलसे को खूब पसन्द किया।

शोबा ए तबलीग और कमेटी के लोगों ने जलसे को सजाया। जलसे के बाद अमीर शोबा ए तब्लीग़ मौलाना सय्यद आबिद रब्बानी साहब की जानिब से ज़रूरतमंदों को कंबल बांटे। इस मौके पर मौलाना शहाबुद्दीन, मोहम्मद जलालुद्दीन, वसीम खान, मास्टर जमील खान, मुसर्रत खान, मज़हर खान, शादाब खान,मोहम्मद हनीफ,आदि शामिल रहे। जलसे में लगभग चार सौ लोगों की शिरकत रही। गाँव व कमेटी के लोगों ने जलसे में आए हुए सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां