गणतंत्र दिवस: राजधानी में होने वाले समस्त आयोजनों की निगरानी ड्रोन कैमरे से होगी
सुरक्षा की दृष्टिगत पूरे क्षेत्र को तीन जोन और नौ सेक्टर में बांटा
- पुलिस आयुक्त ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या में तैयारियों का लिया जायजा
लखनऊ। गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले परेड व झांकी के सुरक्षा व शान्ति व्यवस्था के लिए बडे़ पैमाने पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके साथ ही राजधानी के अंदर होने वाले समस्त आयोजनों की निगरानी ड्रोन कैमरा के माध्यम से की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या में विधानसभा तैयारी का जायजा लिया।
इस दौरान उनके साथ संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल भी मौजूद रहे। सीपी ने कहा कि गणतंत्र दिवस में माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस उपायुक्त पश्चिमी राहुल राज ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति भी 26 जनवरी को गण्तंत्र दिवस परेड का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के परिपेक्ष्य में सुरक्षा के दृष्टिगत पूरे क्षेत्र को तीन जोन और नौ सेक्टर में बांटा गया है।
शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत एक डीसीपी, एक एडीसीपी, छह एसीपी, 34 निरीक्षक, 211 उप निरीक्षक, 19 महिला उप निरीक्षक, 100 हेड कास्टेबल, 318 आरक्षी, 225 महिला आरक्षी व पांच कम्पनी पीएसी बल इसके अतिरिक्त फायर स्टेशन को हाई एलर्ट पर रखा गया है। सम्पूर्ण आयोजन की निगरानी ड्रोन कैमरा से की जायेगी।यह सारी तैयारी गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को देखते हुए की गई है।
टिप्पणियां