तेज रफ़्तार कार ने पैदल जा रहे युवक को रौंदा,मौत
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
By Harshit
On
लखनऊ। राजधानी के थाना मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जहां एक तेज रफ्तार एसयूवी कार चालक ने पैदल चल रहे युवक को जोरदार टककर मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को अस्पताल में पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार की रात झारखंड निवासी अंकित कुमार शर्मा (22) नौकरी की तलाश में लखनऊ आए थे। बीती रात करीब दस बजे वह अपने दोस्त आलोक के साथ पैदल ढाबे पर खाना खाने जा रहे थे। तभी निगोंहा की ओर से आ रहे काले रंग की एसयूवी के चालक ने अंकित को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में अंकित की मौत हो गई। थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने बताया कि छात्र के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। आशियाना निवासी चालक ललित सिंह को हिरासत में लिया गया है।
Tags: लखनऊ
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
06 Jul 2025 14:35:47
हुगली। हुगली जिले के गोघाट थानांतर्गत रघुबाटी गांव में एक तालाब के किनारे रविवार सुबह एक व्यक्ति का सड़ा गला...
टिप्पणियां