घर के सामने दीवाल बना महिला का रास्ता किया बंद
महिला के घर का रास्ता बंद होने से मन्दिर में कर रहीं निवास
मलिहाबाद, लखनऊ। दबंगों ने एक महिला के घर के सामने दीवाल खड़ी कर उसके आने जानें का रास्ता ही बंद कर दिया साथ ही महिला के साथ अश्लील हरकतें की। जिससे पीड़ित महिला अपने परिवार के साथ गांव में ही बनें एक मन्दिर में निवास कर रहीं है।मलिहाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी महिला ने थाने में तहरीर दी है कि उसके घर के दरवाजे के सामने से सरकारी खड़ंजा निकला है। जिसपर गांव के ही भैयालाल, हरीशंकर, दुर्गेश, भैयालाल की पत्नी जनाका, हरिशंकर की पत्नी राजरानी, भैयालाल के दामाद काकोरी थाना क्षेत्र के ग्राम मंडौली निवासी अखिलेश व मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बिराहिमपुर निवासी रामजी ने सरकारी खड़ंजा पर अवैध कब्जा कर पक्की दीवाल का निर्माण कार्य करने लगे। जिसका महिला ने विरोध किया तो उक्त सभी पुरुषों ने उसके साथ गंदी-गंदी हरकतें करने के साथ कपड़े फाड़ छेड़छाड़ की। जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्य रुकवा दिया। लेकिन दबंगों ने बीती रात करीब 8 फिट ऊंची पक्की दीवाल उसके दरवाजे के सामने खड़ी करउसका आने जानें का रास्ता बंद कर दिया। जिससे वह अपने पति व बच्चों के साथ गांव में ही बनें मन्दिर में रहकर जीवन यापन कर रही है। इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक सुरेश सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर गंभीर धाराओं में अभियोग दर्ज कर जांच करा उचित कार्रवाई की जायेगी।
टिप्पणियां