व्यापारियों की  समस्याओं के समाधान हेतु बैठक हुई आयोजित।

व्यापारियों की  समस्याओं के समाधान हेतु बैठक हुई आयोजित।

संत कबीर नगर ,28 मई 2025 (सू0वि0)। जिलाधिकारी  आलोक कुमार की अध्यक्षता में व्यापार बंधु व रोटरी क्लब के साथ व्यापारियों की  समस्याओं के समाधान हेतु  कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई ।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद के व्यापारी पदाधिकारियों और व्यापारियों को यह अवगत कराया गया कि जनपद में विभिन्न योजनाएं व्यापारियों के हित के लिए चलाई जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा बैठक आश्वासन दिया गया कि जनपद में व्यापारियों की प्रत्येक समस्या का हर संभव, त्वरित समाधान किया जाएगा  ।
व्यापारियों की मांग पर बाट माप, मंडी समिति, जिला पंचायत,श्रम विभाग एंव जीएसटी द्वारा लगाये जाने वाले  शुल्क,कर  एवं विभागीय नियमों व  गतिविधियों की जानकारी  देने  के लिए भी व्यापारियों द्वारा निवेदन किया गया, जिस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा यह कहा गया कि की संबंधित विभागों द्वारा अगली बैठक के समय 10 मिनट का एक प्रेजेंटेशन दिया जाएगा, जिससे  कि व्यापारियों की समस्याओं का समाधान हो सके। 
इस अवसर पर  उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, उपायुक्त राज्यकर राजेश कुमार पांडे, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी  प्रियंबदा सिंह,  व व्यापार मंडल के विभिन्न पदाधिकारीगण व व्यापारीगण तथा रोटरी क्लब के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

 

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां