ओवरटेक करते समय आमने-सामने भिड़ीं कारें, दो की मौत, 12 गंभीर घायल

ओवरटेक करते समय आमने-सामने भिड़ीं कारें, दो की मौत, 12 गंभीर घायल

हनुमानगढ़। रावतसर इलाके में मंगलवार सुबह दो कारों की आमने-सामने की भिड़ंत में दो बुजुर्गों की मौत हो गई। जबकि, 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए हैं। एक ड्राइवर गाड़ी में फंस गया, जिसे जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। रावतसर के सीआई अरुण चौधरी ने बताया कि रावतसर-हिसार स्टेट हाईवे नोहर रोड पर टोपरिया के पास सुबह करीब 8:30 बजे दो कारों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। एक कार नोहर से रावतसर की तरफ आ रही थी। दूसरी कार रावतसर से नोहर की तरफ जा रही थी। प्रथम दृष्टया हादसे का कारण तेज स्पीड में ओवरटेक करना बताया जा रहा है। भाग देवी (60) पत्नी हनुमान जाट डाबरी कला 19 एजी और रणजीत (70) पुत्र चंदूराम जाट निवासी डबली कला की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे की सूचना पर थालड़का चौकी से जाब्ता मौके पर पहुंचा। दोनों कारों में 14 लोग सवार थे। पुलिस ने सभी घायलों को रावतसर सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। सभी घायल हनुमानगढ़ जिले के रहने वाले हैं।

मौके पर पहुंचे कॉन्स्टेबल राजवीर मील ने बताया कि गोलूवाला निवासी रामसिंह पूनिया का परिवार भादरा में किसी रिशेतदार की शादी में शरीक होकर गोलूवाला लौट रहा था। मांगीलाल स्वामी निवासी भुरानपुरा अपने परिवार सहित कार में सवार होकर आदमपुर (पंजाब) जा रहे थे। ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रही कार के साथ जोरदार भिड़ंत हो गई। दर्शन (40) पत्नी शंकर निवासी खेदासरी, प्रवीण (26) पुत्र अमरचंद जाट निवासी गोलूवाला, कानाराम (65) पुत्र चंदूराम जाट निवासी डबली कला, रमेश (25) पुत्र गोपी राम मेघवाल निवासी चोहिलावाली, हनुमान (70) पुत्र नाथूराम जाट निवासी राणासर, सुमित्रा (42) पत्नी कालूराम जाट निवासी 19 एजी, रीटा (40) पत्नी नरेश कुलड़िया निवासी 12 डीबीएल, नरेश (21) पुत्र बंशीलाल जाट निवासी गोलूवाला, योगेश (15) पुत्र पालाराम जाट निवासी डबली कला, सीमा (32) पत्नी शीशपाल जाट निवासी डबली कला, मंतो देवी (65) पत्नी बृजलाल जाट निवासी 19 एजी और कौशल (23) पुत्र ओमप्रकाश जाट निवासी गोलूवाला घायल हो गए।


Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News