घने कोहरे से हादसाः डंपर ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचला
जयपुर/कोटपूतली। कोटपूतली जिले के सरुंड थाना इलाके में स्थित नीमकाथाना स्टेट हाईवे पर गुरुवार सुबह चोटिया मोड के पास घने कोहरे के कारण डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। जानकारी में सामने आया है कि डंपर बाइक को दौ सौ मीटर तक घसीट ले गया। इसकी वजह से बाइक में आग लग गई। तीनों युवक क्रिकेट खेलने खड़ब जा रहे थे। हादसे के बाद चालक डंपर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। एएसआई धूडाराम ने बताया कि बाइक पाटन की तरफ से और डंपर कोटपूतली की तरफ से आ रहा था। इस दौरान डंपर ने बाइक को चपेट में ले लिया। डंपर बाइक को दो सौ मीटर घसीटते हुए ले गया। जिस से बाइक में आग लग गई। बाइक पर सवार तीन लोगों में से सीकर के खंडेला के पास उदयपुरा निवासी अमित शर्मा (25), रींगस निवासी विवेक साहनी (20) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पांचू खरकड़ा पाटन निवासी अमित मीणा (20) को घायल हालत में कोटपूतली के राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से जयपुर के एसएमएस अस्पताल रैफर किया जा रहा था, लेकिन अस्पताल के बाहर ही दम तोड़ दिया। तीनों युवक पाटन और कोटपूतली के बीच पड़ने वाले नारेहड़ा में क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने आ रहे थे। यहां से क्रिकेट आयोजन स्थल एक किलोमीटर दूर है। एक बजे मैच शुरू होना था। तीनों क्रिकेट खेलने में अच्छे थे। फाइनल में पहुंचने के बाद अमित ने दोनों को खेलने के लिए बुलाया था। अमित मीणा की इनसे पहचान खेलने के दौरान हुई थी। अमित शर्मा और विवेक के अच्छा खेलने के कारण उसने स्पेशल उसकी टीम से फाइनल मैच खेलने के लिए बुलाया था।
टिप्पणियां