स्वदेश लौटने के लिए अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तानी नागरिकों का हंगामा

पाकिस्तान में ब्याही भारतीय मूल की महिलाओं की वापसी में आई दिक्कत

स्वदेश लौटने के लिए अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तानी नागरिकों का हंगामा

चंडीगढ़ । पाकिस्तानी नागरिकों को देश से बाहर किए जाने के आदेश के बाद शुक्रवार को दूसरे दिन अटारी बॉर्डर पर दिनभर गहमा-गहमी का माहौल बना रहा। यहां पाकिस्तानी नागरिकों ने अपने देश में वापस जाने के लिए काफी हंगामा किया। जांच के दौरान पता चला कि कईयों की वीजा अवधि भी समाप्त हो चुकी थी, लेकिन इसके बावजूद वह भारत में रूके हुए थे। ऐसे पाकिस्तानी नागरिक शुक्रवार को जब अटारी बॉर्डर पर पहुंचे तो बीएसएफ व कस्टम अधिकारियों ने इनको रोक लिया।

अटारी बॉर्डर पर आज करीब एक दर्जन ऐसी महिलाएं पहुंची, जिनका मायका भारत में है और शादी पाकिस्तान में हुई है, लेकिन उन्हें पाकिस्तान की नागरिकता नहीं मिली है। आदेश हैं कि भारतीय पासपोर्ट वालों को पाकिस्तान ना जाने दिया जाए। राजस्थान के जोधपुर की रहने वाली अफसीन जहांगीर की शादी कराची में हुई थी। बच्चे पाकिस्तानी नागरिक हैं, इसलिए उन्हें तो बॉर्डर पार कर जाने दिया गया, लेकिन अफसीन को रोक दिया गया।

दिल्ली की अरूदा की शादी बीस साल पहले पाकिस्तान में हुई थी। उनके दो बच्चे हैं, जो पाकिस्तानी नागरिक हैं। अरूदा के पति उनको लेने के लिए आज लाहौर से बाघा बॉर्डर आए थे। उन्होंने बताया कि उनकी बीवी एक महीने के लिए अपने मां-बाप से मिलने भारत आई थी। 27 तारीख की वापसी का टिकट था, लेकिन हालात देखकर चार दिन पहले ही निकलने की कोशिश की, लेकिन आज बॉर्डर पर रोक दिया गया।

शनिजा की शादी 15 साल पहले कराची में हुई थी। वे दिल्ली में अपने माता-पिता से मिलने आई थीं, लेकिन अब जब वे वापस पाकिस्तान लौटना चाह रही हैं, तो आज उन्हें अटारी बार्डर पर रोक लिया गया। शनिजा के अनुसार उनके शौहर वाघा बॉर्डर के उस पार इंतजार कर रहे हैं और वह गुरुवार रात से अटारी बॉर्डर पर बैठी हैं।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बुंदेलखंड केसरी महाराजा छत्रसाल की जंयती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने किया नमन बुंदेलखंड केसरी महाराजा छत्रसाल की जंयती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने किया नमन
भाेपाल। बुन्देलखण्ड केसरी महान योद्धा महाराजा छत्रसाल की आज (रविवार को) जयंती है। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री...
आरसीबी ने आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में  सीएसके को 2 रन से हराया
 एनसीआर में सक्रिय लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार
आज जिला न्यायालय भवन और सर्किट हाउस का मुख्यमंत्री करेंगे लोकार्पण
मुख्यमंत्री आज रीवा में करेंगे इंडो-यूरोपियन शैली में निर्मित विश्राम गृह का लोकार्पण
आज जबलपुर और ग्वालियर के प्रवास पर रहेंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 
आज से मंडला के राजनगर में दो दिसवीय आदि उत्सव