रानीबाग के पुष्प महोत्सव में उमड़ी भीड़

डेढ़ लाख से अधिक पर्यटक हुए शामिल

रानीबाग के पुष्प महोत्सव में उमड़ी भीड़

मुंबई। भायखला के वीरमाता जीजाबाई भोसले बॉटनिकल गार्डन और चिड़ियाघर (रानीबाग) में लगे तीन दिवसीय पुष्प महोत्सव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। महोत्सव के आखिरी दिन यानी रविवार को डेढ़ लाख से अधिक पर्यटक इस महोत्सव को देखने पहुंचे। रंगबिरंगे फूलों से बनाए गए बाघ, जेब्रा, भालू के साथ लोगों ने जमकर सेल्फी ली और फल-फूल और सब्जियां भी खरीदी। यह प्रदर्शनी बीएमसी और वृक्ष प्राधिकरण की ओर से 2 से 4 फरवरी तक आयोजित की गई थी। इस वर्ष ''एनिमल किंगडम'' की संकल्पना को अपनाते हुए पार्क विभाग ने हाथियों, बाघों, ज़ेबरा, भालू और अन्य जानवरों की फूलों की प्रतिकृतियां बनाईं गई थी। विभिन्न प्रजाति के फल, रंग-बिरंगे फूल, औषधीय पौधे आदि पौधे शामिल थे। इसके लिए करीब दस हजार बर्तनों का इस्तेमाल किया गया था। पार्क प्रवेश द्वार के पास पत्तों और फूलों से बना ''चंद्रयान'' विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। इस पुष्प उत्सव में विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियों सहित डेढ़ लाख से अधिक पर्यावरण-प्रेमी नागरिकों ने भाग लिया। उद्यान अधीक्षक जितेंद्र परदेशी के अनुसार जापान, मलेशिया, कनाडा, मॉरीशस के राजदूतों के साथ ही अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश मंजूषा देशपांडे, अभिनेता रंजीत, पवन मल्होत्रा, एकता जैन, पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर जैसी चर्चित हस्तियां महोत्सव में शामिल हुए। प्रदर्शनी के साथ-साथ बागवानी के सामान, फूलों और फलों के पेड़ों के लिए उर्वरक आदि बेचने वाले स्टालों ने भी नागरिकों और पर्यावरणविदों की भीड़ को आकर्षित किया।



Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बीजिंग में 13वें वर्ल्ड पीस फोरम में वैश्विक सुरक्षा पर गहन मंथन बीजिंग में 13वें वर्ल्ड पीस फोरम में वैश्विक सुरक्षा पर गहन मंथन
बीजिंग। चीन की राजधानी बीजिंग में आयोजित 13वें वर्ल्ड पीस फोरम में 86 देशों और क्षेत्रों के 1,200 से अधिक...
एकदम नए फ्लेवर के साथ, इस सब्जी का नाम है पनीर काली मिर्च
मॉनसून में अक्सर बाल झड़ने की समस्या बढ़ती हैतो घर पर बनाएं ये नेचुरल शैंपू
कृषि विभाग ने दिया जोर: धान की सीधी बुवाई पर लौटे किसान
आरोपी पति अपनी पत्नी को तब तक चाकू मारता रहा, जब तक नहीं हो गई मौत 
डिजिटल नजर: ऐप के जरिये बच्चों का मूल्यांकन करेंगे शिक्षक
आने वाली पीढ़ी से शिक्षा का अधिकार छीनना चाहती है भाजपा: अखिलेश