सूरत में 193 करोड़ की लागत से बने 2959 घरों का केन्द्रीय मंत्री ने निकाला ड्रा

केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने घर पाने वालों को दी बधाई

सूरत में 193 करोड़ की लागत से बने 2959 घरों का केन्द्रीय मंत्री ने निकाला ड्रा

सूरत। सूरत महानगर के विभिन्न क्षेत्रों रांदेर, अठवा और लिंबायत जोन में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 193.10 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए 2,959 घरों का ड्रा केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने शनिवार को अठवालाइन्स स्थित कृष्णकुंज पार्टी प्लॉट में आयोजित समारोह में किया। इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी, वन, पर्यावरण राज्य मंत्री मुकेशभाई पटेल और महापौर दक्षेशभाई मवाणी विशेष रूप से उपस्थित थे। जल शक्ति मंत्री ने ड्रो में नया घर पाने वाले लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि जहां हर व्यक्ति अपने घर का सपना देखता है, वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना सूरत जैसे तेजी से विकसित हो रहे शहर में गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है। सभी जरूरतमंद नागरिकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पारदर्शी तरीके से घर मुहैया कराना केंद्र-राज्य सरकार और सूरत महानगर पालिका का लक्ष्य है। उन्होंने इस दिशा में सरकार का दृढ़ संकल्प व्यक्त किया कि जिन लाभार्थियों को कम्प्यूटरीकृत ड्रा में आवास नहीं मिला है, उन्हें भी घर से वंचित नहीं किया जाएगा और भविष्य में सूरत के हर जरूरतमंद परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से तैयार घर मिलेगा। प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच के साथ राज्य सरकार बुनियादी ढांचे के विकास के साथ-साथ आम लोगों की भलाई को भी प्राथमिकता दे रही है। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि सूरत पहले गंदगी वाला शहर था, लेकिन आज सूरत स्वच्छता की मिसाल कायम कर रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का लोगों के स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, पिछले 10 वर्षों में, केंद्र सरकार ने योजनाओं की मदद से 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर लाने का शानदार काम किया है, उन्होंने कहा कि राज्यव्यापी ‘जलसंचय जनभागीदारी अभियान’ दक्षिण गुजरात से शुरू हुआ। वैश्विक जल समस्या के समाधान के लिए जल भंडारण के माध्यम से भूमिगत जल स्तर को ऊपर उठाने से देशवासियों को नई आशा मिली है। इस अवसर पर महापौर दक्षेश मावाणी, सांसद मुकेश दलाल, विधायक प्रवीण घोघारी, संदीप देसाई, अरविंद राणा, मनुभाई पटेल समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज इस्लामाबाद में  मुल्क की पुलिस के खिलाफ विरोध रैली के आयोजन की घोषणा  आज इस्लामाबाद में  मुल्क की पुलिस के खिलाफ विरोध रैली के आयोजन की घोषणा 
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की संघीय राजधानी इस्लामाबाद की कानूनी बिरादरी ने आज मुल्क की पुलिस के खिलाफ विरोध रैली के आयोजन...
पति-पत्नी और तीन बेटियों की जल कर मौत
8 मई तक देश के कई राज्यों में आंधी-तूफान और बरसात का पूर्वानुमान
आज मंडला जिले में मुख्यमंत्री आदि उत्सव कार्यक्रम में होंगे शामिल 
रूस से मिला इग्ला-एस मिसाइल, सेना की क्षमता में इजाफा
मौसम: चार मरे, आज भी कई इलाकों में बारिश, चलेंगी हवाएं
इमारत में लगी आग, जूता कारोबारी, पत्नी, तीन बेटियों समेत छह की जलकर मौत