आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक शुरू, 8 फरवरी को नतीजे की घोषणा

  आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक शुरू, 8 फरवरी को नतीजे की घोषणा

 नई दिल्ली । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिवसीय समीक्षा बैठक यहां मंगलवार को शुरू हो गई। एमपीसी की ये बैठक 6-8 फरवरी तक चलेगी। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास 8 फरवरी को सुबह 10 बजे एमपीसी के फैसले की घोषणा करेंगे।

आर्थिक मामलों के जानकारों का कहना है कि अंतरिम केंद्रीय बजट 2024 पेश होने के बाद आरबीआई की ओर से रेपो दर को यथास्थिति पर बरकरार रखने की उम्मीद है। जानकार मानते हैं कि आरबीआई इस बार भी नीतिगत दरों में शायद ही कोई बदलाव करे, क्योंकि खुदरा महंगाई अब भी निर्धारित संतोषजनक दायरे (टॉरलेंस बैंड) के ऊपरी स्तर के करीब बनी हुई है।

उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक करीब एक साल से रेपो दर 6.50 फीसदी पर स्थिर रखा हुआ है। आरबीआई आखिरी बार फरवरी, 2023 में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी कर 6.25 फीसदी से 6.50 फीसदी कर दिया था। वहीं, दिसंबर, 2023 में खुदरा महंगाई दर 5.69 फीसदी के स्तर पर थी। ऐसे में इस बार भी रेपो रेट में बदलाव की संभावना कम है।
 

 

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कृषक भाई आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरको का क्रय करे : जिला कृषि अधिकारी कृषक भाई आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरको का क्रय करे : जिला कृषि अधिकारी
हाथरस । निखिल देव तिवारी , जिला कृषि अधिकारी द्वारा कृषक भाइयों को सूचित किया जाता है कि शासन से...
बीजिंग में 13वें वर्ल्ड पीस फोरम में वैश्विक सुरक्षा पर गहन मंथन
एकदम नए फ्लेवर के साथ, इस सब्जी का नाम है पनीर काली मिर्च
मॉनसून में अक्सर बाल झड़ने की समस्या बढ़ती हैतो घर पर बनाएं ये नेचुरल शैंपू
कृषि विभाग ने दिया जोर: धान की सीधी बुवाई पर लौटे किसान
आरोपी पति अपनी पत्नी को तब तक चाकू मारता रहा, जब तक नहीं हो गई मौत 
डिजिटल नजर: ऐप के जरिये बच्चों का मूल्यांकन करेंगे शिक्षक