अभिनेता शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘डंकी’ आज गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई

अभिनेता शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘डंकी’ आज गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई

नई दिल्ली। अभिनेता शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘डंकी’ आज गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ‘डंकी’ से पहले शाहरुख खान की ‘पठान’ और ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। वहीं, दूसरी ओर साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘सालार’ भी एक नई उम्मीद के साथ सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। हाल ही में दोनों फिल्मों के टिकट कलेक्शन रिपोर्ट सामने आई है। आइए जानते हैं ‘सालार’ और ‘डंकी’ के टिकटों की बिक्री के बारे में…

सालार का टिकट कलेक्शन

प्रभास की फिल्म ने प्री-टिकट सेल के मामले में किंग खान की फिल्म को करारी पटखनी दे रही है। रिपोर्ट के अनुसार, सालार के लिए 29.35 करोड़ रुपये के टिकट पहले ही बेचे जा चुके हैं। वहीं, भारत में 10,434 शो के 14 लाख से ज्यादा टिकट बेचे गए हैं। बताया जा रहा है कि प्रभास की ‘सालार’ ने तेलुगु में अब तक 23.5 करोड़ रुपये का प्री बुकिंग कर ली है। वहीं, हिंदी शो के लिए 2.7 करोड़ रुपये, मलयालम के लिए 1.6 करोड़ रुपये, तमिल के लिए 1 करोड़ रुपये और कन्नड़ शो के लिए 25 लाख रुपये के टिकट पहले ही बुक किए जा चुके हैं। हालांकि, ‘सालार’ सिनेमाघरों में शुक्रवार यानी कल रिलीज होगी। इस फिल्म को तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जा रहा है।

डंकी का टिकट कलेक्शन
एक रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान की ‘डंकी’ के रिलीज से पहले 15.41 करोड़ रुपये के टिकट बिके थे। वहीं, आज 15,014 शो के 5.6 लाख टिकट बेचे गए। रिपोर्ट के अनुसार, ‘डंकी’ का शुरुआती कलेक्शन सालार के प्री कलेक्शन से 15 करोड़ पीछे बताया जा रहा है।

‘सालार’ कल होगी रिलीज
शाहरुख की फिल्म की बात करें तो ‘डंकी’ का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। इस फिल्म में किंग खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर भी मुख्य किरदार में हैं। वहीं, बात करें सालार की तो यह फिल्म दो दोस्तों की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन मुख्य भूमिका में हैं, जिसका निर्देशन प्रशांत नील ने किया है। सालार को 22 दिसंबर यानी कल रिलीज किया जाएगा। ‘सालार’ के शो मध्य रात्रि एक बजे और सवेरे चार बजे भी दिखाए जाएंगे।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 सेना को दी खुली छूट, कार्रवाई का टाइम और टारगेट तय करें:पीएम मोदी  सेना को दी खुली छूट, कार्रवाई का टाइम और टारगेट तय करें:पीएम मोदी
दिल्ली : पीएम मोदी ने आज अपने आवास पर हाईलेवल मीटिंग की जिसमें रक्षामंत्री CDS और तीनों सेनाओं के प्रमुखों...
 आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना 
आज का राशिफल 30 अप्रैल 2025: इन राशियों का भाग्य सूर्य की तरह चमकेगा 
अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान परशुराम का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
ट्रक-बाइक की भिड़ंत के बाद लगी आग, युवक जिंदा जला, गर्भवती पत्नी झुलसी
झुंझुनू में कपड़ा कारोबारी का बेटा स्विमिंग पूल में डूबा
जेसीबी ने बाइक को टक्कर मारी, युवक की मौत, साथी घायल