ट्रक से गांजा तस्करी करते दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

ओड़िशा से मध्यप्रदेश ले जा रहे थे गांजा

ट्रक से गांजा तस्करी करते दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

धमतरी। ट्रक से गांजा तस्करी करते हुए दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से दो बाेरियों में गांजा व ट्रक को पुलिस ने जब्त कर कार्रवाई की है। गांजा को तस्कर ओड़िशा से मध्य प्रदेश ले जा रहे थे। जब्त गांजा की कीमत पुलिस ने अनुमानित 16 लाख रुपये बताई है। बोराई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 24 नवंबर को थाना प्रभारी बोराई राजेश जगत स्टाफ के साथ नाकाबंदी प्वाइंट पर वाहनों की जांच कार्रवाई कर रही थी, तभी ओड़िशा की ओर से एक ट्रक आया। थाना बोराई के सामने बैरियर नाका के पास संदेह के आधार पर रोककर चेक किया गया, जिसमें दो व्यक्ति बैठे मिले। पूछताछ में गतिविधियां संदिग्ध लगी, तो पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली। चार अलग-अलग बोरियों में 80 किलो गांजा मिली, पुलिस ने तत्काल दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया। गांजा और ट्रक को भी जब्त कर कार्रवाई की। आरोपितों में चन्द्रभान सिंह उर्फ कल्ला 30 वर्ष जुगहा थाना अबुला जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश और यशंवत साहू उर्फ मनीष 23 वर्ष वार्ड नंबर 31 उनाव रोड़ बालाजी नगर दतिया मध्यप्रदेश निवासी है। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि ओड़िशा से गांजा को मध्यप्रदेश ले जा रहे थे। जब्त गांजा की अनुमानित कीमत 16 लाख रुपये है। पुलिस ने आरोपितों के पास से ट्रक, मोबाइल भी जब्त की है। आरोपितों को पकड़ने में थाना बोराई प्रभारी निरीक्षक राजेश जगत, एएसआई रामकृष्ण साहू, आरक्षक जितेंद्र कोर्राम, कुबेर जुर्री, प्रदीप देव, प्रवीण मरकाम, प्रमोद गाहड़े, युवराज साहू, नरेश सिदार का विशेष योगदान रहा। उल्लेखनीय है कि ओड़िशा क्षेत्र से होकर आए दिन गांजा की तस्करी करते हुए आरोपितों को पुलिस पकड़ती है, इसके बाद भी गांजा तस्करी जारी है।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कृषक भाई आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरको का क्रय करे : जिला कृषि अधिकारी कृषक भाई आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरको का क्रय करे : जिला कृषि अधिकारी
हाथरस । निखिल देव तिवारी , जिला कृषि अधिकारी द्वारा कृषक भाइयों को सूचित किया जाता है कि शासन से...
बीजिंग में 13वें वर्ल्ड पीस फोरम में वैश्विक सुरक्षा पर गहन मंथन
एकदम नए फ्लेवर के साथ, इस सब्जी का नाम है पनीर काली मिर्च
मॉनसून में अक्सर बाल झड़ने की समस्या बढ़ती हैतो घर पर बनाएं ये नेचुरल शैंपू
कृषि विभाग ने दिया जोर: धान की सीधी बुवाई पर लौटे किसान
आरोपी पति अपनी पत्नी को तब तक चाकू मारता रहा, जब तक नहीं हो गई मौत 
डिजिटल नजर: ऐप के जरिये बच्चों का मूल्यांकन करेंगे शिक्षक