निजी कंपनियों ने 55 आंगनबाड़ियों को दान किए गैस कनेक्शन
By Mahi Khan
On
धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी की अपील के मद्देनजर निजी कंपनियों द्वारा सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय देते हुए जिले की 55 आंगनबाड़ियों को धुआंमुक्त बनाने गैस कनेक्शन दान किया गया है। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सोमवार को आयोजित बैठक के दौरान कलेक्टर ने उक्त गैस कनेक्शन को आंगनबाड़ियों में वितरित करने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग जगरानी एक्का को सौंपा। गौरतलब है कि शालीमार कार्प लिमिटेड (लाइजनिंग), जीकेसी प्रोजेक्ट लिमिटेड, मेसर्स दिलीप बिल्डकान लिमिटेड, एमसीपीएल एमसीसी और चेवराक्स कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा उक्त गैस कनेक्शन का दान किया गया। कलेक्टर नम्रता गांधी ने गैस कनेक्शन दान करने पर संबंधित कंपनियों के संचालकों का धन्यवाद व्यक्त किया।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
04 Jul 2025 07:46:15
हाथरस । निखिल देव तिवारी , जिला कृषि अधिकारी द्वारा कृषक भाइयों को सूचित किया जाता है कि शासन से...
टिप्पणियां