बस्तर विश्वविद्यालय के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में राज्यपाल व मुख्यमंत्री होंगे शामिल

बस्तर विश्वविद्यालय के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में राज्यपाल व मुख्यमंत्री होंगे शामिल

जगदलपुर। बस्तर विश्वविद्यालय में 05 मार्च को आयोजित चतुर्थ दीक्षांत समारोह की तैयारी जोरों पर चल रही है। यहां समारोह आयोजित करवाने के लिए भव्य पंडाल का निर्माण करवाया जा रहा है। दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित छत्तीसगढ़ सरकार के तीन मंत्री शामिल होंगे। इसके अलावा समारोह को संबोधित करने के लिए विशेष तौर पर भारतीय प्रबंधन संस्थान रायपुर के प्रो. राम कुमार काकानी भी मौजूद रहेंगे। वहीं दीक्षांत समारोह के लिए बस्तर विश्वविद्यालय की ओर से आमंत्रण पत्र छपवाए गए हैं। इस आमंत्रण पत्र में सांसद दीपक बैज और महापौर सफीरा साहू का नाम प्रकाशित नहीं किया गया था। इसके बाद कांग्रेस ने इस पर विरोध जताया। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य और एनएसयूआई. के शहर अध्यक्ष विशाल खंभारी, ग्रामीण अध्यक्ष नीलम कश्यप ने संयुक्त रूप से गुरूवार को पत्रवार्ता ली और आरोप लगाया कि भाजपा के दबाव में बस्तर विश्वविद्यालय में राजनीति की जा रही है। गुरूवार देर शाम एनएसयूआई के छात्रों ने इस मामले में विरोध स्वरूप पुतला दहन भी किया। इस विरोध के बाद बस्तर विश्वविद्यालय ने आमंत्रण पत्र बदलने का फैसला लिया है और इसमें बस्तर सांसद दीपक बैज का नाम भी जोड़ा गया है।

दीक्षांत समारोह की शुरूआत 05 मार्च की सुबह साढ़े 11 बजे से होगी। सबसे पहले विवि के प्रशासनिक भवन से दीक्षांत शोभायात्रा का आयोजन होगा और यह शोभायात्रा दीक्षांत समारोह स्थल तक पहुंचेगी। दीक्षांत समारोह के लिए बस्तर विश्वविद्यालय के प्रांगण में ही भव्य पंडाल बनाया जा रहा है। पंडाल में अतिथियों से लेकर दीक्षांत लेने वाले विद्यार्थियों और कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के लिए बैठने की अलग-अलग व्यवस्था की गई है। मुख्य कार्यक्रम स्थल में मंच व अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके अलावा कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के लिए भोजन की अलग से व्यवस्था होगी। बस्तर विश्वविद्यालय के दीक्षांत में शामिल होने वाले लोगों के लिए ड्रेस कोड भी बनाया गया है। इसके तहत गोल्ड मैडल और उपाधि लेने वाले छात्रों के लिए सफेद कुर्ता और पायजामा का ड्रेस कोड बनाया गया है। जो छात्र गोल्ड मैडल लेंगे वे पगड़ी और पीला दुपट्टा पहनेंगे और जो छात्र पीएचडी की उपाधि लेंगे वे पगड़ी के साथ लाल दुपट्टा लेंगे। शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि विश्वविद्यालय पूरे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व गणमान्य के प्रति आदर का भाव रखता है। उनके योगदान को किसी भी आयोजन में यथोचित सम्मान दिया जाएगा। दीक्षांत के आमंत्रण पत्र में सांसद दीपक बैज का नाम अंकित किया जा रहा है। यह आमंत्रण जल्द ही वितरित किया जाएगा। अन्य गणमान्य के लिए दीक्षांत समारोह के मुख्य मंच के दोनों ओर स्थान उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रोटोकाल का पालन करते हुए उनकी बैठक की व्यवस्था किए जाने निर्देश दिए गए हैं।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

देवेंद्र कुमार पूर्व प्रधान अखिल भारतीय पंचायत परिषद में शामिल   देवेंद्र कुमार पूर्व प्रधान अखिल भारतीय पंचायत परिषद में शामिल  
  अलीगढ़।  अखिल भारतीय पंचायत परिषद के उत्तर प्रदेश संगठन सचिव ताहिर हुसैन ने बताया अखिल भारतीय पंचायत परिषद के
संभल कॅूच करने से पहले कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने रोका
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी एवं गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी की टीमों ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी के लिए किया क्वालीफाई
 बस्तर ओलंपिक और पुलिस अवार्ड कार्यक्रम में 13 दिसंबर को  शामिल होंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
इस राज्य के कर्मचारियों को रिटायरमेंट पर मिलेगी 25 लाख रुपये तक की ग्रेच्युटी
इंडियन सुपर लीग में गोवा ने लगाई जीत की हैट्रिक
हॉकी इंडिया ने की जूनियर एशिया कप जीतने पर भारतीय टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा