लाखों रुपये के गबन का फरार आरोपित कम्पनी के संचालक पति-पत्नी गिरफ्तार
कांकेर। जिले के थाना पखांजूर में पंजीबद्ध अपराध के फरार बिवा निधि कम्पनी पखांजूर के संचालक लगभग 500 पीड़ितों का लाखों रुपये के गबन का आरोपित प्रशांत मण्डल व उसकी पत्नी मिनाती मण्डल को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस संबंध में पखांजूर पुलिस को मुखबिर से आरोपित का लोकेशन हैदराबाद पता चलने पर पुलिस संभावित स्थान पर दबिश देकर आरोपित प्रशांत मण्डल पिता बिमल मण्डल, एवं मिनती मण्डल पति प्रशांत मण्डल को समीपुर हैदराबाद से गिरफ्तार कर आज रविवार को थाना पखांजूर लाकर कार्रवाई उपरांत दोनों को रिमांड़ पर भेजा गया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित मिन्दु हालदार पिता शांतिरंजन हालदार ने 06 जुलाई 2023 को लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि बिवा निधि लिमिटेड के संचालक प्रशांत मण्डल व उसकी पत्नी मिनती मण्डल निवासी पीन्ही 116 पखांजूर द्वारा पीड़ित व उनके रिश्तेदार तथा परलकोट क्षेत्र के लगभग 500 व्यक्तियों का बिवा निधि नाम की कम्पनी खोलकर लोगों को अधिक ब्याज देने का लालच देकर पहले पैसा जमा कराया और लोगों में विश्वास जीतने के लिए कुछ लोगों को अधिक मुनाफा देकर पैसा वापस किया। परलकोट क्षेत्र के करीब 500 लोगों का बिवा निधि कंपनी में एकाउंट खोलने के बाद लोगों का जमा धन राशि को गबन कर फरार हो गया है। वर्ष 2014 से नया बाजार पखांजूर में प्रशांत मंडल के द्वारा कियोस्क बैंक भी चलाया करता था, जिसमें कई लोगों के साथ धोखाधड़ी भी किया है। पीड़ित के लिखित रिपोर्ट पर थाना पखांजूर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस दौरान मुखबिर से आरोपित का लोकेशन हैदराबाद पता चलने से पुलिस संभावित स्थान पर दबिश देकर आरोपित प्रशांत मण्डल पिता बिमल मण्डल एवं मिनती मण्डल पति प्रशांत मण्डल को समीपुर हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है।