मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा

मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा

जगदलपुर। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कहा कि प्रदेश में भू-अर्जन अवार्ड के अनुरूप राजस्व अभिलेख में संशोधन की कार्रवाई कर दस्तावेज सम्बन्धित विभाग को प्रदान किया जाए। इस दिशा में पूरी गम्भीरता के साथ समन्वय स्थापित कर सार्थक प्रयास करें। साथ ही राजस्व रिकार्ड में त्रुटि सुधार प्रकरणों को अभियान चलाकर निराकरण करने पर ध्यान केंद्रित करें, ताकि भू-अभिलेख अद्यतन करने सहित भू-स्वामियों को त्रुटिरहित भू-अभिलेख प्रदाय किया जा सके। वहीं मुख्यमंत्री जनदर्शन के आवेदन पत्रों को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर निराकरण करें। मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन श अमिताभ जैन आज शनिवार को मंत्रालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन प्रगति की विस्तृत समीक्षा कर रहे थे।  मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने बैठक के दौरान सॉलिड वेस्ट एवं लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट की दिशा में प्रभावी तरीके से कार्य करने पर जोर देते हुए कहा कि धरातल पर बेहतर काम के साथ सकारात्मक परिणाम हासिल करें। जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल प्रदाय योजनाओं की स्थापना के साथ ही घरेलू नल कनेक्शनधारी परिवारों को पानी की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के बाद ही सम्बन्धित बसाहट को प्रमाणन सम्बन्धी दस्तावेज हस्तांतरित किया जाए। उन्होंने उक्त कार्य में तेजी से प्रगति लाए जाने के निर्देश दिए। वहीं आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों की सहभागिता से जल प्रदाय योजनाओं के संचालन हेतु आरंभिक रूप में प्रत्येक जिले के अंतर्गत एक-एक जल प्रदाय योजनाओं का चयन कर 20 अगस्त तक प्रस्ताव प्रेषित किये जाने के निर्देश दिए।

बैठक में डिजिटल क्रॉप सर्वे, एक पेड़ मां के नाम अभियान, जल शक्ति अभियान, श्रम पोर्टल में दर्ज श्रमिकों को राशन कार्ड प्रदाय, पोषण ट्रेकर ऐप में एंट्री प्रगति इत्यादि की गहन समीक्षा की गई। इस दौरान बेस्ट प्रेक्टिसेस के तहत जिलों में किए जा रहे नवाचार को अवगत करवाने के निर्देश दिए गए। बैठक में प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास निहारिका बारिक, सचिव महिला एवं बाल विकास शम्मी आबिदी, सचिव जल संसाधन राजेश सुकुमार टोप्पो सहित राज्य शासन के अन्य वरिष्ठ उच्चाधिकारी मौजूद थे। इस दौरान जिला कार्यालय जगदलपुर के एनआईसी कक्ष में कमिश्नर बस्तर संभाग डोमनसिंह, मुख्य वन संरक्षक बस्तर वन वृत्त आरसी दुग्गा, सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे, डीएफओ उत्तम गुप्ता, अपर कलेक्टर सीपी बघेल, नगर निगम आयुक्त हरेश मण्डावी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर
    * बैठक करते डीएम एसपी व अन्य ‎आगामी त्यौहारों/पर्वों पर साम्प्रदायिक  सद्भाव, शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत
मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार पर तस्कीन अहमद ने कहा-हमने दबाव में आकर गलत फैसले लिए
विंबलडन 2025: अल्कराज़ ने क्वालिफायर ऑली टार्वेट को हराया, तीसरे दौर में बनाई जगह
भारत-घाना संबंधों को मिली नई ऊंचाई, प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया
आज से भोपाल में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा, पहले निकलेगी भव्य कलश यात्रा
राडुकानु ने पूर्व चैंपियन वोंद्रोशोवा को हराया, तीसरे दौर में सबालेंका से होगी भिड़ंत