शहर के वार्डों में हो रही टैंकर से पेयजल आपूर्ति

गर्मी में पेयजल की बढ़ी परेशानी

 शहर के वार्डों में हो रही टैंकर से पेयजल आपूर्ति

धमतरी। गर्मी के चलते जलस्तर नीचे चले जाने से बोर व हैंडपंप जवाब देने लगे हैं। इससे लोगों को पर्याप्त पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही थी। प्रभावित छह वार्डों में इन दिनों टैंकर से पेयजल आपूर्ति की जा रही है। इससे यहां के लोगों को थोड़ी राहत मिली है। इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी का विपरीत असर जलस्तर पर भी देखने को मिल रहा है। जलस्तर नीचे चले जाने से सार्वजनिक एवं निजी बोर तथा हैंडपंपों ने भी जवाब देना शुरु कर दिया है। बोर में पर्याप्त मात्रा में पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही थी। इससे लोगों को पेयजल के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी। लोगों की समस्या को देखते हुए निगम प्रशासन द्वारा ऐसे वार्डों में टैंकर के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जा रही है। प्रभावित वार्डों में हटकेशर, बांसपारा, रामसागर पारा, लालबगीचा, महात्मा गांधी वार्ड एवं कोष्टापारा वार्ड शामिल है। टैंकर से पेयजल आपूर्ति होने से प्रभावित वार्ड के लोगों को थोड़ी राहत मिली है।

कोष्टापारा वार्ड के दिनेश कुमार देवांगन, अंजोरी राम ध्रुव, पुसउ देवांगन, कीर्तन साहू का कहना है कि जलस्तर नीचे चले जाने से हैंडपंप एवं बोर से पानी की धार पतली निकल रही है। इससे चलते लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है। हालांकि टैंकर से पेयजल आपूर्ति से थोड़ी राहत जरुर मिली है। लोगाें को मानसून का बेसब्री से इंतजार है। ताकि वर्षा जल से भूजल स्तर बढ़ सके। जलस्तर बढ़ने से बोर एवं हैंडपंप से पुनः पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सकेगा। नगर निगम आयुक्त विनय कुमार पोयाम ने बताया कि शहर में गंभीर पेयजल समस्या नहीं है। जिन वार्डों में पेयजल समस्या है। वहां टैंकर के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जा रही है। शिकायत पर पेयजल का निराकरण किया जा रहा है।


Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बीजिंग में 13वें वर्ल्ड पीस फोरम में वैश्विक सुरक्षा पर गहन मंथन बीजिंग में 13वें वर्ल्ड पीस फोरम में वैश्विक सुरक्षा पर गहन मंथन
बीजिंग। चीन की राजधानी बीजिंग में आयोजित 13वें वर्ल्ड पीस फोरम में 86 देशों और क्षेत्रों के 1,200 से अधिक...
एकदम नए फ्लेवर के साथ, इस सब्जी का नाम है पनीर काली मिर्च
मॉनसून में अक्सर बाल झड़ने की समस्या बढ़ती हैतो घर पर बनाएं ये नेचुरल शैंपू
कृषि विभाग ने दिया जोर: धान की सीधी बुवाई पर लौटे किसान
आरोपी पति अपनी पत्नी को तब तक चाकू मारता रहा, जब तक नहीं हो गई मौत 
डिजिटल नजर: ऐप के जरिये बच्चों का मूल्यांकन करेंगे शिक्षक
आने वाली पीढ़ी से शिक्षा का अधिकार छीनना चाहती है भाजपा: अखिलेश