शहर के वार्डों में हो रही टैंकर से पेयजल आपूर्ति

गर्मी में पेयजल की बढ़ी परेशानी

 शहर के वार्डों में हो रही टैंकर से पेयजल आपूर्ति

धमतरी। गर्मी के चलते जलस्तर नीचे चले जाने से बोर व हैंडपंप जवाब देने लगे हैं। इससे लोगों को पर्याप्त पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही थी। प्रभावित छह वार्डों में इन दिनों टैंकर से पेयजल आपूर्ति की जा रही है। इससे यहां के लोगों को थोड़ी राहत मिली है। इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी का विपरीत असर जलस्तर पर भी देखने को मिल रहा है। जलस्तर नीचे चले जाने से सार्वजनिक एवं निजी बोर तथा हैंडपंपों ने भी जवाब देना शुरु कर दिया है। बोर में पर्याप्त मात्रा में पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही थी। इससे लोगों को पेयजल के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी। लोगों की समस्या को देखते हुए निगम प्रशासन द्वारा ऐसे वार्डों में टैंकर के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जा रही है। प्रभावित वार्डों में हटकेशर, बांसपारा, रामसागर पारा, लालबगीचा, महात्मा गांधी वार्ड एवं कोष्टापारा वार्ड शामिल है। टैंकर से पेयजल आपूर्ति होने से प्रभावित वार्ड के लोगों को थोड़ी राहत मिली है।

कोष्टापारा वार्ड के दिनेश कुमार देवांगन, अंजोरी राम ध्रुव, पुसउ देवांगन, कीर्तन साहू का कहना है कि जलस्तर नीचे चले जाने से हैंडपंप एवं बोर से पानी की धार पतली निकल रही है। इससे चलते लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है। हालांकि टैंकर से पेयजल आपूर्ति से थोड़ी राहत जरुर मिली है। लोगाें को मानसून का बेसब्री से इंतजार है। ताकि वर्षा जल से भूजल स्तर बढ़ सके। जलस्तर बढ़ने से बोर एवं हैंडपंप से पुनः पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सकेगा। नगर निगम आयुक्त विनय कुमार पोयाम ने बताया कि शहर में गंभीर पेयजल समस्या नहीं है। जिन वार्डों में पेयजल समस्या है। वहां टैंकर के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जा रही है। शिकायत पर पेयजल का निराकरण किया जा रहा है।


Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पुंछ में धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस पुंछ में धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस
जम्मू। हाल ही में पुंछ जिले के कलाली, महल स्थित सरकारी हाई स्कूल में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम के साथ राष्ट्रीय...
अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर विशेष व्याख्यान का आयोजन
महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सिलाई कोर्स शुरू किया
किश्तवाड़ में सैनिक स्कूल कोचिंग कार्यक्रम पूरा किया
गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता के लिए हमीरपुर पहुंचे शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर
प्रदेश में 25 हजार नौकरियों के लिए जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने 300 से अधिक ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने वाला हिम परिवार पोर्टल लॉन्च किया