किसान प्रवीण मिश्रा को कृषि विश्वविद्यालय ने किया सम्मानित
नवादा। हरित क्रांति की सफलता में बेहतर योगदान को लेकर बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर,भागलपुर में आयोजित राष्ट्रीय किसान सम्मेलन सह किसान मेला में नवादा के किसान प्रवीण मिश्रा को मंगलवार को सम्मानित किया गया ।
कृषि विज्ञान केंद्र सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा नवादा से चयनित होकर मेला में शामिल होने वाले किसान व नवादा जिला के रजौली प्रखंड के विनोबा नगर निवासी प्रवीण कुमार मिश्रा को समेकित कृषि प्रणाली के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए नवाचारी किसान सम्मान से सम्मानित किया गया है।
बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर में दो दिवसीय राष्ट्रीय किसान सम्मेलन सह किसान मेला का आयोजन किया गया था, जिसमे राज्य के विभिन्न जिलों से आये किसानों ने भाग लिया एवं कृषि के विभिन्न तकनिक के बारे मे जानकारी प्राप्त किया। प्रवीण कुमार मिश्रा ने इस सम्मान के लिए कृषि विज्ञान केंद्र नवादा के वैज्ञानिकों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में ही उक्त सफलता हासिल कर सके।
सम्मानित किसान प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि वह बरसों से हरित क्रांति की सफलता के लिए दिन-रात एक कर काम कर रहे थे ।उन्होंने कृषि उत्पादन में बेहतर भूमिका भी अदा की,जिसके कारण उन्हें यह उच्च स्तरीय सम्मान मिला ।उन्होंने इस सम्मान के लिए नवादा जिले के कृषि वैज्ञानिकों तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी बधाई दी।
टिप्पणियां