बिज़नेसमैन गोपाल खेमका मर्डर केस में एसएसपी ने गठित किया स्पेशल टीम

एफएसएल टीम मौक़े वारदात पहुंच संकलन किया सबूत, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

बिज़नेसमैन गोपाल खेमका मर्डर केस में एसएसपी ने गठित किया स्पेशल टीम

बांकीपुर क्लब से लौटे गोपाल खेमका को घात लगाएं अपराधियों ने अपार्टमेंट के पार्किंग में मारी गोली , 7 साल पहले बेटे की हुई थी हत्या

अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें पुलिस, सुरक्षा को लेकर हों गंभीर- रवी जलान 
पटना ( अ सं ) । आगामी विधानसभा चुनाव के दिन जैसे - जैसे नज़दीक आ रही है अपराधियों द्वारा टार्गेटेड घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है । इसी क्रम में बड़े बिज़नेसमैन गोपाल खेमका को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया है । गोपाल खेमका की हत्या की खबर से बिज़नेसमैन समुदाय में शोक की लहर है । अपराधियों के गिरफ़्तारी के लिए एसएसपी पटना कार्तिकेय के शर्मा ने सीटी एसपी एवं डीएसपी के नेतृत्व में चार स्पेशल पुलिस टीम को गठित किया है । बिज़नेसमैन गोपाल खेमका मर्डर केस को गंभीरता से लेते हुए डीजीपी विनय कुमार ने एसटीएफ को टास्क दे दिया है । जल्द ही अपराधियों को पहचान कर जगह पर पहुंचा दिया जाएगा । 
 
 बीते शुक्रवार की रात 11.30 बजे बिज़नेसमैन गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब से गांधी मैदान स्थित राम ग़ुलाम चौक के समीप अपने निवास स्थान, अपार्टमेंट के नीचे पार्किंग में गाड़ी लगा रहे थे , गाड़ी पार्क कर जैसे ही कार से उतरे पूर्व से घात लगाएं अपराधियों ने गोपाल खेमका को सर में सटा गोली मार दिया और घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मोटरसाइकिल से भाग गये । गोली की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग जुटे और गोपाल खेमका को मेडिवर्सल हॉस्पिटल ले गये जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । 
 
बिज़नेसमैन गोपाल खेमका के मर्डर की सूचना आग की तरह फैल गई । डीजीपी , एडीजी ( मुख्यालय ) से लेकर एसएसपी तक सक्रिय हो गये । पुलिस घटनास्थल पहुंच साक्ष्य इकट्ठा करने में जुट गयी वहीं शहर के तमाम थाना क्षेत्र को अलर्ट कर दिया गया एवं शहर के सीमा को सील कर वाहनों की तलाशी की जानें लगी । सूचना पाकर एफएसएल टीम मौक़े वारदात पहुंची वही पटना पुलिस की टेक्निकल टीम ने आसपास के लगें सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है । 
 
एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा स्वयं घटनास्थल पहुंचे और एक - एक बिंदु को लेकर आसपास के लोगों के पूछताछ किया । एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने सीटी एसपी एवं डीएसपी के नेतृत्व में चार स्पेशल टीम को गठित किया है । डीजीपी विनय कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रात्रि में ही एसटीएफ को टास्क दे दिया है । पुलिस अपराधियों के पीछे लग गयी है , जल्द से जल्द रिज़ल्ट देने का आदेश दिया गया है । पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है । 
 
बिज़नेसमैन गोपाल खेमका मर्डर से बिज़नेस समुदाय के लोगों में शोक की लहर है । सात साल पहले हाजीपुर में बेटे को गोली मारकर हत्या कर दिया गया था । युवा बिज़नेसमैन रवी जलान ने अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने एवं बिज़नेसमैन को सुरक्षा देने की मांग किया है । रवी जलान ने कहां की बिज़नेसमैनों की सुरक्षा को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल वरीय पुलिस अधिकारियों से मुलाक़ात करेगी । 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 हाई कोर्ट ने सीएस से पूछा पुलिस अधिकारी की पत्नी ने जन्मदिन पर चलती कार के बोनट में बैठकर केक काटा आपने क्या कार्रवाई की हाई कोर्ट ने सीएस से पूछा पुलिस अधिकारी की पत्नी ने जन्मदिन पर चलती कार के बोनट में बैठकर केक काटा आपने क्या कार्रवाई की
बिलासपुर । पति के पद के पावर के मद में चूर महिला ने खुलेआम नीली बत्ती कार के बोनट में...
महावीरगंज-चिनिया के बीच बलरामपुर में नहर निर्माण के नाम पर सड़क खोद देने से आवागमन बंद
जिले में बाल गतिविधियों राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य ने बैठक में दिए निर्देश
भरत मुनि की नृत्य स्थली तपोभूमि रहींहैं अवंतिका महाजनपद: पुराविद् डाॅ. रमण सोलंकी
आज भोपाल में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर “सहकारी युवा संवाद”
शुभम बीयूएसएफ छोड़ आबीयूएसएफ में शामिल हुए 
भारत-त्रिनिदाद और टोबैगो के बीच छह समझौते, भारतीय मूल की छठी पीढ़ी तक मिलेगा ओसीआई कार्ड