गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा जी में मनाया गया श्री गुरु अमर दास साहिब जी का प्रकाश पूरब
On
रामपुर:श्री गुरु अमर दास साहिब जी का प्रकाश पूरब गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा जी सिविल लाइंस में मनाया गया.कार्यक्रम के अंतर्गत सवेरे 4:00 बजे से नित्नेम के पाठ,श्री सुखमणि साहिब के पाठ,सुबह 8.30 बजे से 10.00 बजे तक भाई इंदरजीत सिंह पटियाला वालों द्वारा शबद कीर्तन एवं कथा की गई।इससे पूर्व हजूरी रागी जत्था भाई देवेंद्र सिंह जी द्वारा शबद कीर्तन किया गया।अरदास उपरांत 10.30 बजे से गुरु के अटूट लंगर बांटे गए।गुरुद्वारा प्रधान दर्शन सिंह खुराना द्वारा गुरु महाराज के इतिहास पर प्रकाश डाला गया एवं बाहर से आए रागी जत्थे को शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया।
सेवादारों को प्रसाद देकर सम्मानित किया गया तथा प्रधान दर्शन सिंह द्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब जी के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए दूर दूर से आई हुई संगत का धन्यवाद किया गया।रात्रि कार्यक्रम में रात्रि 8:00 बजे से 10:30 बजे तक दीवान सजा जिसमें रागी जत्थो द्वारा शबद कीर्तन किया गया।कार्यक्रम में दर्शन सिंह खुराना प्रधान के अतिरिक्त गुरचरण सिंह आहूजा मीत प्रधान,त्रिलोचन सिंह वाधवा,भूपेंद्र सिंह,महेंद्र सिंह होरा,राधेश्याम अरोड़ा,पपिॅदर सिंह,रविंद्र सिंह,गुरजीत सिंह,हरीश अरोड़ा,जसमीत सिंह,गुरुदेव सिंह,अमरजीत सिंह,धनवंत सिंह,प्रेम अरोड़ा,विॅदर पाल सिंह खुराना एवं सतपाल सिंह आदि उपस्थित थे।
Tags: Rampur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 Jul 2025 13:43:34
गाजियाबाद। मोदीनगर में मंगलवार की रात में दिल्ली-मेरठ हाईवे पर एक कार की टक्कर से कांवड़ खंडित होने से गुस्साए...
टिप्पणियां