मंगलपुर पुल के समीप बना पुलिस चेक पोस्ट
गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने किया उद्घाटन
गंडक नदी के मंगलपुर पुल पर बना पुलिस चेक पोस्ट. गोपालगंज/पुलिस प्रशासन द्वारा अपराध और शराब तस्करों पर लगाम लगाने के लिए कई नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं .इसी कड़ी में जिला पुलिस द्वारा जादोपुर थाना क्षेत्र के गंडक नदी पर मंगलपुर पुल के समीप एक पुलिस चेक पोस्ट खोला गया है .जिसका उद्घाटन गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने किया इस अवसर पर सदर एसडीपीओ प्रांजल,इंस्पेक्टर हीरा लाल सहित तमाम पुलिस के पदाधिकारी मौजूद थे .इस दौरान पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया की गंडक नदी के रास्ते आए दिन शराब की तस्करी हो रही थी और दियारा क्षेत्र होने की वजह से यहां अपराधियों का भी आवागमन बना रहता है .ऐसे में यहां पुलिस पोस्ट शुरू होने से शराब की तस्करी पर नियंत्रण होगा और अपराधियों की धर पकड़ के लिए भी अभियान चलेगा . इस क्षेत्र से क्राइम को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी. यहां हर वक्त पुलिस की तैनाती की जाएगी ,ताकि लोगों को सुरक्षा दिया जा सके.
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां