चंदनोत्सवम उत्सव के दौरान दीवार ढही, आठ की मौत

 चंदनोत्सवम उत्सव के दौरान दीवार ढही, आठ की मौत

विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम शहर के पास सिंहाचलम स्थित ऐतिहासिक श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में आज सुबह से कुछ घंटे पहले नवनिर्मित दीवार ढह जाने से कम से कम आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। धार्मिक उत्सव के दौरान हुई इस त्रासदी से हर कोई आहत है। यह हादसा वार्षिक चांदणोत्सवम उत्सव के दौरान हुआ। यह उत्सव इस मंदिर का प्रमुख धार्मिक आयोजन है। इसमें हजारों भक्त भगवान के असली रूप के दुर्लभ दर्शन के लिए एकत्र होते हैं।

मंदिर की ओर जाने वाले घाट रोड पर यह हादसा हुआ। यहां सवेरा होने से पहले भक्त पूजा-अर्चना के लिए कतार में खड़े थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा सवेरा होने से पहले रात करीब ढाई बजे हुआ। चंदनोत्सवम उत्सव के दौरान एक अस्थायी संरचना का 20 फीट लंबा हिस्सा अचानक ढह गया।

मौके पर सात लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहां एक अन्य घायल ने दम तोड़ दिया। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल ने तत्परता के साथ राहत और बचाव अभियान का संचालन किया। आंध्र प्रदेश की गृह एवं आपदा प्रबंधनमंत्री वांगलापुडी अनिता सवेरे घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने कहा कि भारी बरसात के बीच हुई यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज ग्वालियर आएंगे उपराष्ट्रपति   आज ग्वालियर आएंगे उपराष्ट्रपति  
ग्वालियर । उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज रविवार को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आ रहे हैं। वे...
माय रीवा सिटीजन ऐप का  मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ
बुंदेलखंड केसरी महाराजा छत्रसाल की जंयती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने किया नमन
आरसीबी ने आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में  सीएसके को 2 रन से हराया
 एनसीआर में सक्रिय लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार
आज जिला न्यायालय भवन और सर्किट हाउस का मुख्यमंत्री करेंगे लोकार्पण
मुख्यमंत्री आज रीवा में करेंगे इंडो-यूरोपियन शैली में निर्मित विश्राम गृह का लोकार्पण