देश में कोविड की नई लहर दस्तक दे रही

देश में कोविड की नई लहर दस्तक दे रही

हैदराबाद। देश में कोविड की नई लहर दस्तक दे रही है। तेलंगाना में मंगलवार को कोवि़ड के चार मामले सामने आए। इसके बाद राज्य सरकार ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशक ने एक बयान में कहा कि तेलंगाना में मंगलवार को कोविड के चार मामले दर्ज किए। निदेशक ने पड़ोसी राज्यों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए जनता से सतर्क रहने की अपील की। साथ ही 10 साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को जब तक अनिवार्य न हो, बाहर जाने से बचने की सलाह दी गई है।

बयान में कहा गया है कि 20 से 50 वर्ष के आयु वर्ग में कोविड का संक्रमण अधिक हो रहा है। इसलिए ऐसे लोगों से अनुरोध है कि वे ऑफिस या अन्य जरूरी कार्यों के लिए बाहर जाते समय उचित सावधानी बरतें। सभी लोगों को घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने की सलाह दी गई है। बयान में कहा गया है कि फेस मास्क कोविड-19 से बचाव का पहला उपाय है। मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

बचाव के लिए शारीरिक दूरी जरूरी
स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी में कहा है कि कोविड से बचाव के लिए छह फीट की शारीरिक दूरी का पालन करना जरूरी है। कार्यस्थलों पर साबुन और हाथ धोने की सुविधा या सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जाना है। साथ ही कर्मचारियों के बीच पर्याप्त शारीरिक दूरी बनाए रखी जानी चाहिए। एडवाइजरी में नागरिकों से अपील की गई है कि वे गैरजरूरी यात्रा से बचें। यदि बहुत जरूरी है तो यात्रा के दौरान सभी कोविड बचाव नियमों जैसे फेस मास्क, सैनिटाइजर का इस्तेमाल, शारीरिक दूरी का पालन करना चाहिए।

लक्षण दिखने पर फौरन स्वास्थ्य केंद्र जाएं
स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि बुखार, खांसी, गले में खराश, नाक बहना, सांस लेने में दिक्कत, शरीर में दर्द और सिरदर्द जैसे फ्लू या इन्फ्लूएंजा लक्षण दिखने पर फौरन नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं और बिना किसी देरी के स्वास्थ्य की जांच कराएं। स्वास्थ्य विभाग ने उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग, किडनी रोग, कैंसर या किसी अन्य पुरानी बीमारी से ग्रसित लोगों से अपील की है कि वे घरों के अंदर रहें और कोविड जोखिम से बचने के लिए चिकित्सा देखभाल को छोड़कर किसी भी प्रकार की यात्रा से बचें।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पूर्व वार्ड पार्षद सरोज भेंगरा का निधन पूर्व वार्ड पार्षद सरोज भेंगरा का निधन
खूंटी। खूंटी नगर पंचायत की पूर्व वार्ड पार्षद सरोज भेंगरा का बुधवार को उनके कदमा अमृतपुर स्थित आवास पर हो...
उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकवादी मारे गए
हमले में मारे गए लोगों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये देगी जम्मू-कश्मीर सरकार
600 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, बाप-बेटे की मौत, तीन गंभीर घायल
मुख्यमंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की
चलती स्कूल वैन में लगी आग, चालक की सतर्कता से बच्ची 12 बच्चाें की जान
आतंकी हमले में गुजरात के तीन लोगों की मौत की पुष्टि