उत्तर भारत में गरज के साथ बरसेंगे मेघा
मौसम : दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम करवट ले रहा है. लोग सर्दी को टाटा कह रहे हैं, लेकिन अब बारिश आ रही है. पूर्वानुमान जताया गया है कि अगले 2-3 दिनों में मौसम फिर बदलेगा. तेज हवाएं चल सकती हैं. कई राज्यों में इसका असर देखने को मिल सकता है. ये भी जान लीजिए कि दिल्ली का आसमान पिछले कुछ दिनों से साफ है. धूप भी कई दिनों से निकल रही है. धूप में तपिश अब पहले के मुकाबले काफी है. हालांकि, सुबह और शाम को अभी भी सर्दी हो रही है. आइए अगले कुछ दिन के मौसम के अपडेट के बारे में जानते हैं.
कहां-कहां होगी बारिश?
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार, अगले 24 घंटे में अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मीडियम बारिश की संभावना है. वहीं, कुछ जगहों पर बर्फबारी के साथ भारी बारिश भी हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत के अन्य राज्यों में भी छिटपुट हल्की बारिश की संभावना है. ओडिशा और आंध्र प्रदेश के कोस्टल एरिया में हल्की बारिश हो सकती है. लोगों से अपील की गई है कि बारिश को अलर्ट रहें.
क्यों आ रही बारिश?
बताया जा रहा है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से 24 से 27 फरवरी के बीच वेस्टर्न हिमालय के इलाके में हल्की से मीडियम बारिश और बर्फबारी संभव है. पूर्वानुमान है कि 26 और 27 फरवरी को मध्य भारत में बिजली कड़केगी. इसके अलावा हल्की बारिश भी हो सकती है. वहीं, वेस्टर्न हिमालयन रीजन में बारिश के साथ बर्फबारी भी संभव है.
कहां बदला मौसम का मिजाज?
पिछले 24 घंटे में वेस्टर्न हिमालयन इलाके में छिटपुट हल्की बारिश और बर्फबारी हुई. अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मीडियम बारिश और बर्फबारी हुई. वहीं, नॉर्थ-ईस्टर्न इंडिया में भी हल्की से मीडियम बारिश हुई. इसके अलावा, सब-हिमालयन पश्चिम बंगाल और बिहार में हल्की बारिश हुई.
टिप्पणियां