पालिका अध्यक्ष ने किया सरकारी अस्पताल का निरीक्षण,व्यवस्थाओं की ली जानकारी
On
शामली कांधला। पालिका अध्यक्ष ने नगर के सरकारी अस्पताल का पहुंचकर निरीक्षण किया एवं अस्पताल में मरीजों से स्वास्थ के बारे में जानकारी लेते हुए,अस्पताल की सफाई व्यवस्था एवं दवाइयों के रखरखाव अस्पताल में बने वार्डो का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ चिकित्सक प्रभारी सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे। गुरुवार को पालिका अध्यक्ष नजमुल इस्लाम अपने काफिले के साथ कस्बे के सरकारी अस्पताल में पहुंच गए। उन्होंने अस्पताल में पहुंचकर अस्पताल में सफाई व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए अस्पताल में भर्ती मरीज से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल स्टाफ के व्यवहार के बारे में भी जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने सरकारी अस्पताल की दवाइयों के रखरखाव एवं जच्चा बच्चा केंद्र के बाद इमरजेंसी सहित आदि कई स्थानों का निरीक्षण किया।
उन्होंने अस्पताल परिसर में बन रही लाखों की लागत से सीसी सड़क की गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी लेते हुए सड़क का निरीक्षण किया।अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलने पर पालिका अध्यक्ष नजमुल इस्लाम ने चिकित्सक प्रभारी रामबीर सिंह की प्रशंसा करते हुए पीठ थपथपाई। चिकित्सक प्रभारी ने पालिका अध्यक्ष से बताया कि बरसात होते ही बस्ती का पानी अस्पताल परिसर में घुस जाता है। अस्पताल परिसर में पानी घुसने से मरीजों एवं अस्पताल स्टाफ को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पालिका अध्यक्ष ने चिकित्सक प्रभारी को जल्दी समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया। इस दौरान उनके साथ हाजी अनीस, आसिफ मिर्जा, आबिद मंसूरी, डॉ वीरेंद्र सिंह, सलीम दीपचंद सहित आदि लोग मौजूद रहे।
Tags: Shamli
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
हिमाचल में बारिश-बर्फबारी का इंतजार बढ़ा, मैदानी इलाकों में एक हफ्ता नहीं बरसेंगे बादल
02 Dec 2024 14:46:00
शिमला। हिमाचल प्रदेश में सर्दी कहर बरपा रही है और कई स्थानों में पारा शून्य से नीचे बना हुआ है।...
टिप्पणियां