कब्जा मुक्त कराने को पैमाईश शुरू, कब्जाधारियों में हड़कंप
चल रहे निर्माण कार्य को राजस्व टीम ने रुकवाया
By Harshit
On
- जिलाधिकारी के आदेश के बाद गठित टीम ने कार्रवाई शुरू की
शामली ,थानाभवन। जिलाधिकारी के निर्देशन में गठित टीम ने थानाभवन में सरकारी जमीनों पर कब्जे की शिकायत को लेकर पैमाइश करने का काम शुरू कर दिया है। टीम ने दो जगह पर मौके पर पहुंचे जांच पड़ताल की तो चल रहे निर्माण कार्य को टीम ने रुकवा दिया है। राजस्व टीम की कार्रवाई से कब्जाधारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
शामली जनपद के कस्बा थानाभवन में पिछले कुछ दिनों से सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे की चर्चा सोशल मीडिया एवं अखबारों में चल रही थी। इसी का संज्ञान लेकर जिला अधिकारी रविन्द्र सिंह शामली ने एक टीम गठित कर नगर पंचायत क्षेत्र में सभी सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त एवं कब्जा किए गई जमीनों पर पैमाइश के बाद कब्जा छुड़वाने के आदेश दिए। इसी आदेश के चलते तहसीलदार प्रशांत अवस्थी एवं राजस्व निरीक्षक सुनील शर्मा के निर्देशन में कई लेखपाल कस्बा थानाभवन में पहुंचे और सरकारी जमींन पर कब्जे की शिकायत को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
टीम सबसे पहले थानाभवन दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे मार्ग पर अरबी मदरसे के पास दुकानों में चल रहे निर्माण कार्य पर पहुंची जहां शिकायत मिली थी कि कस्बा निवासी गोप पुत्र हाजी नसीर सरकारी जमीन पर निर्माण कार्य कर रहे हैं और दुकान बना रहे हैं। टीम ने जांच पड़ताल की तो कब्जाधारियों को कागज दिखाने के लिए कहा गया फिलहाल तहसीलदार ने निर्माण कार्य को रुकवा दिया है। वहीं इसके बाद टीम थानाभवन के मोहल्ला छिपीयान में मेला ग्राउंड में एक कालोनाइजर के द्वारा काटी जा रही कॉलोनी में पहुंची।
जहां शिकायत मिली थी कि कॉलोनाइजर ने सरकारी जमीन पर भी नींव भरकर सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। टीम ने मौके पर जांच पड़ताल की और कॉलोनाइजर को कागज दिखाने के लिए कहा। कहा गया कि पहले कागजों के हिसाब से जांच पड़ताल की जाएगी इसके बाद पैमाइश की जाएगी पैमाइश में अगर सरकारी भूमि में कब्जा मिला तो उक्त भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाएगा। वहां भी चल रहे निर्माण कार्य को फिलहाल रुकवा दिया गया है। इस मामले में तहसीलदार प्रशांत कुमार अवस्थी ने बताया कि टीम आने वाले कुछ समय तक कस्बा क्षेत्र में सरकारी जमीनों की जांच पड़ताल करेगी एवं कब्जे वाली शिकायतो की भी जांच की जाएगी। सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाएगा एवं नियम अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
राजस्व टीम की कार्य शैली संदेह के घेरे में
थानाभवन नगर पंचायत ने कई बार अवैध कब्जों की शिकायत पर काम को रुकवाया एवं राजस्व टीम से जांच कराई उस समय निर्माण कार्य सरकारी जमीन में होता पाया गया। जिसको लेकर निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया, लेकिन कुछ दिनों बाद दोबारा से जांच में कई जमीनों को कब्जाधारियों की ही बताकर राजस्व टीम ने अपना पल्ला झाड़ लिया। जिससे राजस्व द्वारा अपने द्वारा ही पहले की गई जांच के उलट कब्जा धारियों के हक में फैसला देने से राजस्व टीम की कार्यशीली संदेह के घेरे में है जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
Tags: Shamli
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
03 Jul 2025 10:04:05
* बैठक करते डीएम एसपी व अन्य आगामी त्यौहारों/पर्वों पर साम्प्रदायिक सद्भाव, शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत
टिप्पणियां