वीर हकीकत राय का बलिदान दिवस मनाया
अलीगढ़ ( महेंद्र प्रताप) । प्राचीन शिव मंदिर एवं धर्मशाला सारसौल पर वीर हकीकत राय के हुए बलिदान दिवस पर हिन्दू जागरण मंच द्वारा यज्ञ का आयोजन किया गया। विभाकर आर्य एवं पंडित राम किशन ने यज्ञ सम्पन्न कराया। महानगर सह संयोजक अरुण अग्रवाल ने हिन्दू धर्म की रक्षा करने वाले एवं धर्म परिवर्तन न करने वाले वीर बालक हकीकत राय के जीवन पर प्रकाश डाला कि किस प्रकार उन्होंने गर्दन कटाना स्वीकार किया परन्तु हिन्दू धर्म नहीँ छोड़ा,क्षेत्र के सैकड़ों बन्धुओ ने नम आँखों के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
महानगर कार्यकारिणी सदस्य ब्रजेश वर्मा समाजसेवी ने वीर हकीकत राय के बलिदान से प्रेरणा लेने को कहा, कार्यक्रम में मुख्य रूप से कल्याण सिंह, दलपत सिंह, सत्यवीर सिंह,नवल सिंह, जंगपाल सिंह,चंद्रवती, रेवतीप्रसाद ,प्रमोद लोधी,मुनेश चन्द्र ओमप्रकाश सिंह मान सिह ठा डी पी सिंह आदि सैकेंडो गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।
टिप्पणियां