06 जून से शुरू 24 जून, 2024 तक आयोजित होगी किसान पाठशाला
On
बिजनौर- उप कृषि निदेशक गिरीश चंद्र ने जिले के सभी किसान भाइयों को अवगत कराया है कि खरीफ 2024 में कृषि विभाग की ओर से दिनांक 06 जून से 24 जून, 2024 के मध्य 612 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठी/ किसान पाठशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। किसान पाठशालाओं का कार्यक्रम दो दिवसीय होगा तथा प्रतिदिन अपरान्ह 4:00 से सांय 7:00 बजे के मध्य पंचायत भवन / प्राथमिक विद्यालय में दो सत्र आयोजित किये जायेंगे। द्वितीय सत्र में प्रगतिशील / पुरस्कृत कृषक का अनुभव भी साझा किया जायेगा।
कृषि निदेशालय लखनऊ द्वारा दलहन विकास (09), तिलहन विकास (25), मिलेट्स पुनरूद्धार (25), त्वरित मक्का विकास योजना (72) एवं आर०के०बी०वाई० योजनान्तर्गत (481) जनपद बिजनौर में कुल 612 किसान पाठशालाओं का आयोजन कराया जाना है। किसान पाठशाला में कृषकों को धान की सीधी बुबाई (डी०एस०आर०) दलहन, तिलहन, मक्का उत्पादन तकनीकी, प्राकृतिक खेती के सिद्धान्त/अवयव, कृषि विभाग की महत्वपूर्ण योजनाएं, श्री अन्न (मिलेट्स) के महत्व, उपयोगिता, उत्पादन तकनीक, परालीप्रबन्धन, एफ०पी०ओ०, डिजीटल क्रॉप सर्वे हेतु कृषकों को जागरूक करना, आपदा
प्रबन्धनएवं अन्य सहयोगी विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी दी जायेगी तथाप्रधानमंत्री फसल बीमा के विषय में विस्तार से बताया जायेगा। अतः किसान भाइयों से अपेक्षा है कि अपनी न्याय पंचायत/जनपद स्तर पर कृषि विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों से सम्पर्क स्थापित कर निर्धारित तिथि को ग्राम पंचायत स्तर पर गोष्ठी/ किसान पाठशाला में प्रतिभाग करें,
जिससे विभागीय योजनाओं के साथ-साथ कृषि में उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने हेतु नवीनतम तकनीकी जानकारी प्राप्त कर सके।दिनांक 6/06/2024 से 7/06/2024 तक दो दिवसीय किसान पाठशाला का आयोजन ब्लॉक मोहम्मदपुर देवमल के ग्राम गजरौला अचपल में किया गया में 102 ग्राम पंचायतों ने भाग लिया इस अवसर पर उप कृषि निदेशक गिरीश चंद हरज्ञान सिंह डॉक्टर मनोज रावत अरविंद कुमार आदि उपस्थित रहे
Tags: Bijnor
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
हैल्थ वॉक करता शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत
25 Jan 2025 19:19:41
लखनऊ। लखनऊ पैथोलॉजिस्ट ग्रुप द्वारा एसजीपीजीआई स्थित झील के पास हैल्थ वॉक का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य आम लोगों...
टिप्पणियां