अब क्‍या करेंगे इजरायली पीएम?

What will the Israeli PM do now?

 अब क्‍या करेंगे इजरायली पीएम?

hgfdनई दिल्‍ली. इजरायल-हमास युद्ध को शुरू हुए दो महीने का वक्‍त बीतने को है. गाजा पट्टी में इजरायल डिफेंस फोर्स कहर ढहा रही हैं. इसी बीच इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्‍याहू के लिए एक बुरी खबर आई. नेतन्‍याहू अपने ही देश में बुरी तरह घिरते नजर आ रहे हैं. दरअसल, प्रधानमंत्री पर भ्रष्‍टाचार के एक मामले में जांच फिर से शुरू कर दी गई है. इजरायली अखबार हारेत्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार, बेजेक-वाला रिश्वत मामले में प्रधानमंत्री के खिलाफ यरूशलेम में मंगलवार को सुनवाई फिर से शुरू होगी.

युद्ध के कारण अदालत लगभग ढाई महीने के अवकाश पर थी, इस दौरान केवल अत्यावश्यक सुनवाई ही हुई थी. अदालत नेतन्याहू के विभिन्न भ्रष्टाचार के मामलों को अत्यावश्यक नहीं माना था, इसलिए युद्ध के कारण उन्हें रोक दिया गया था. इस मामले को केस 4000 के नाम से जाना जाता है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि नेतन्याहू ने समाचार वेबसाइट वाल्ला पर अनुकूल मीडिया कवरेज के बदले बेजेक टेलीकम्युनिकेशंस को लाभ पहुंचाने के लिए नियामक कदम उठाए. वाल्ला का स्वामित्व पहले बेजेक के पास था.

क्‍या बोले नेतन्‍याहू के मंत्री?
नेतन्याहू के राजनीतिक दल लिकुड के सदस्यों ने मामले को आगे बढ़ाने के लिए अभियोजकों की आलोचना की. कहा गया कि देश हमास के साथ युद्ध लड़ रहा है. ऐसे वक्‍त में इन सब चीजों का कोई मतलब नहीं है. न्याय मंत्रालय में मंत्री और लिकुड सदस्य डेविड एम्सलेम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘युद्ध? बंधक? पलायनकर्ता? अर्थव्यवस्था? नहीं और नहीं… अब जो सबसे महत्वपूर्ण है वह है इजरायल के प्रधानमंत्री को निराधार आरोपों और भ्रामक छोटी-छोटी बातों में उलझाना. हां, हां…आपने सही पढ़ा. इसमें देरी करने का कोई कारण नहीं है. यह एक अपमान है!”

वाल्ला वेबसाइट के पूर्व प्रधान संपादक यिनोन मैगल और वाल्ला न्यूज के पूर्व संपादक एवी अल्कले मामले में गवाही दे चुके हैं. इजरायली अखबार हारेत्ज की रिपोर्ट के अनुसार, लाहव 433 प्रमुख अपराध इकाई के एरन बुचनिक और डोटन मालिची, और सिक्योरिटीज अथॉरिटी के जांचकर्ता , केस 4000 जांच टीम के जांचकर्ता लियोर श्पित्ज को अदालत के सामने गवाही देनी है.

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कृषक भाई आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरको का क्रय करे : जिला कृषि अधिकारी कृषक भाई आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरको का क्रय करे : जिला कृषि अधिकारी
हाथरस । निखिल देव तिवारी , जिला कृषि अधिकारी द्वारा कृषक भाइयों को सूचित किया जाता है कि शासन से...
बीजिंग में 13वें वर्ल्ड पीस फोरम में वैश्विक सुरक्षा पर गहन मंथन
एकदम नए फ्लेवर के साथ, इस सब्जी का नाम है पनीर काली मिर्च
मॉनसून में अक्सर बाल झड़ने की समस्या बढ़ती हैतो घर पर बनाएं ये नेचुरल शैंपू
कृषि विभाग ने दिया जोर: धान की सीधी बुवाई पर लौटे किसान
आरोपी पति अपनी पत्नी को तब तक चाकू मारता रहा, जब तक नहीं हो गई मौत 
डिजिटल नजर: ऐप के जरिये बच्चों का मूल्यांकन करेंगे शिक्षक