मां लक्ष्मी प्रतिमा का जगह-जगह हो रहा है मूर्ति विसर्जन.,अलर्ट है प्रशासन
× खजनी, गोरखपुर,। खजनी तहसील क्षेत्र खजनी एवं उनवल में मां लक्ष्मी के प्रतिमा विसर्जन उप जिलाधिकारी खजनी कुंवर सचिन सिंह व तहसीलदार खजनी कृष्ण गोपाल त्रिपाठी ,खजनी क्षेत्राधिकारी उदय प्रताप सिंह खजनी थाना ,थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा के अगुवाई में किया जा रहा है। खजनी तहसील क्षेत्र में लक्ष्मी पूजा शांति व सौहार्द के माहौल में विभिन्न पूजा पंडालों में स्थापित मां लक्ष्मी एवं अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा जलाशयों में विसर्जित किया जा रहा है।
इस दौरान सभी प्रतिमा विसर्जन वाले स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मी समेत अन्य कर्मचारी तैनात दिखाई दे रहे । जिन स्थानों पर गहरे पानी थे,वहां बैरिकेडिंगलगाने के साथ गोताखोर तैनात हुए हैं। इसके अलावा तहसील के उच्चाधिकारी प्रतिमा विसर्जन के दौरान तहसील क्षेत्र में भ्रमण कर स्थिति की निगरानी कर रहे। वहीं उनवल चौकी इंचार्ज राजीव कुमार तिवारी ने अपनी पुलिस फोर्स के साथ मूर्तियां विसर्जन कराने में नजर बनाए हुए हैं।उनवल विसर्जन स्थल पर नगर पंचायत द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यवस्था की गई है।
टिप्पणियां