स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित पखवाड़ा 

स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित पखवाड़ा 

इटावा! अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित पखवाड़ा कार्यक्रम के अवसर पर इस्लामिया इंटर कॉलेज इटावा में स्वामी विवेकानंद के जीवन व विचारों पर निबंध प्रतियोगिता व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता कर छात्रों को सम्मानित किया गया। तथा एक संगोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य अतिथि के रूप में केकेपीजी महाविद्यालय की प्रोफेसर डॉक्टर पदमा त्रिपाठी ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर संगोष्ठी का उद्घाटन किया।
 
उन्होंने विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद जी के प्रेरक प्रसंग बताते हुए उनका अनुकरण करने का आग्रह किया ।उन्होंने बताया कि संस्कार युक्त अनुशासित जीवन ही राष्ट्र के काम आता है। स्वामीजी कहते थे कि ब्रह्मांड की सारी शक्तियां आपके अंदर निहित हैं ,उनको पहचानकर अपने विचारों को शुद्ध और सुसंस्कृत बनाने की आवश्यकता है।विभाग संगठन मंत्री तरूण बाजपेई जी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ध्येय यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह संगठन सदैव से छात्र हित और राष्ट्रहित के लिए समर्पित होकर कार्य करता रहा है ।स्वामी विवेकानंद जी एक देशभक्त धर्म पुरुष थे।
 
विद्यार्थियों को स्वयं को कमजोर नहीं समझना चाहिए क्योंकि जब आप खुद पर विश्वास करते हैं तब आप ईश्वर पर विश्वास करते हैं ।विद्यालय के चीफ प्रॉक्टर मोहम्मद अतीक ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह वाह्य आडंबर, कर्मकांड और रूढ़िवादिता के विरोधी थे ।मानव प्रेमी थे। कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष जावेद खान जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला संयोजक प्रखर शुक्ला ,नगर मंत्री कृष्णा यादव, नाज़िश इक़बाल , जियाउल्लाह, तौहीदुद्दीन, साबिर हुसैन सहित शिक्षकों व छात्रों की सहभागिता रही।
 
 
Tags: Etawah

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

हिन्दू के मरने पर जुबान में लग जाता ताला, मुस्लिम वोट बैंक के लिए इस तरह के बयान दिए जा रहे : हरिभूषण ठाकुर हिन्दू के मरने पर जुबान में लग जाता ताला, मुस्लिम वोट बैंक के लिए इस तरह के बयान दिए जा रहे : हरिभूषण ठाकुर
पटना, 14 अक्टूबर। मुम्बई में एनसीपी (अजित पवार गुट) नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी की हत्या...
विरासत आर्ट एंड हेरिटेज फेस्टिवल का आयोजन अंबेडकर स्टेडियम में
पुराना भुगतान न मिलने को लेकर गन्ना किसानों का फुटा गुस्सा
बंदरों के आतंक से दहशत का माहौल, प्रशासन से मदद की गुहार
भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता अभियान कार्यशाला का हुआ आयाेजन
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के लिए चला चेकिंग अभियान
मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज इंदौर को देंगे चार नए फ्लाईओवर की सौगात