दुकान में लगी आग ,लाखो की सम्पति स्वहा
On
उरई जालौन - शहर कोतवाली के चुर्खी बाईपास के पास माही पिज्जा बर्गर कॉर्नर की दुकान रखी हुई थी। जिसमें पिज़्ज़ा, बर्गर, चाऊमीन, डोसा आदि का काम होता था। इसका मालिक राहुल पुत्र ज्ञान सिंह निवासी बघौरा दुकान है। शनिवार की देर रात वह रोज की तरह अपनी दुकान बंद करके घर चला गया। इसके बाद अज्ञात कारणों के चलते देर रात उसकी दुकान में आग लग गई। आग इतनी विकराल थी की दुकान में रखा सारा सामान व बाहर खड़ी चार पहिया की ठिलिया को भी अपनी चपेट में ले लिया और सब कुछ जल गया। जब सुबह वहां से लोग गुजरे तो उन्होंने इसकी जानकारी दुकान मालिक राहुल को दी। इस पर दुकान मालिक मौके पर आया, लेकिन जब तक दुकान का सारा सामान जलकर स्वाहा हो चुका था। उसने बताया कि वह अपनी दुकान देर रात बंद करके गया था। किसी ने उसकी दुकान में आग लगाई है। फिरहाल उसने इसकी तहरीर कोतवाली पुलिस को दे दी है। कोतवाली पुलिस का कहना है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 Jul 2025 13:43:34
गाजियाबाद। मोदीनगर में मंगलवार की रात में दिल्ली-मेरठ हाईवे पर एक कार की टक्कर से कांवड़ खंडित होने से गुस्साए...
टिप्पणियां