'सनम तेरी कसम' की जलवा जारी, 'तुम्बाड' को छोड़ा पीछे

'सनम तेरी कसम' की जलवा जारी, 'तुम्बाड' को छोड़ा पीछे

रोमांटिक फिल्म 'सनम तेरी कसम' एक बार फिर रिलीज हुई और दर्शक इस फिल्म को लेकर सचमुच दीवाने हो गए। इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक उमड़ पड़े, जिसे देखने से नौ साल पहले दर्शकों ने मुंह मोड़ लिया था। यह फिल्म, जो रिलीज होने पर अपने बजट का आधा भी नहीं कमा पाई, अब बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। फिल्म ने सिनेमाघरों में 10 दिन पूरे कर लिए हैं। वैलेंटाइन डे से एक सप्ताह पहले 7 फरवरी को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने 10 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। नौ साल बाद पुनः रिलीज होने के बाद पहले सप्ताह में फिल्म ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया। 'सनम तेरी कसम' ने फिल्म 'तुम्बाड' की कमाई को पीछे छोड़ दिया है। इस हफ्ते रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' के मुकाबले 'सनम तेरी कसम' की कमाई में गिरावट देखी गई है।

'सनम तेरी कसम' ने 10 दिन में देशभर में 36.1 करोड़ रुपये कमाए हैं। सोहम शाह की फिल्म 'तुम्बाड' ने री-रिलीज में 34 करोड़ का कुल कलेक्शन किया था। 'तुम्बाड' अपनी पुनः रिलीज के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। हालांकि, 'सनम तेरी कसम' अब उससे भी ज्यादा कमाई कर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिलहाल 'सनम तेरी कसम' को 'छावा' से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। इंदर और सरू की प्रेम कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आई है।नौ साल पहले फिल्म 'सनम तेरी कसम' का लाइफटाइम कलेक्शन सिर्फ 9.10 करोड़ रुपये था। पुनः रिलीज होने के बाद इसने मूल संग्रह से चार गुना अधिक कमाई की है। राधिका राव और विनय सप्रू के निर्देशन में बनी 'सनम तेरी कसम' का बजट 25 करोड़ रुपये था। यह पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा होकेन की पहली भारतीय फिल्म थी। हर्षवर्धन राणे ने इसी फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। यह फिल्म उस समय फ्लॉप हो गई, जिसका हर्षवर्धन के करियर पर बड़ा असर पड़ा। लेकिन अब, 9 साल बाद, इस फिल्म ने अपनी निर्माण लागत वसूल कर ली है।

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

फिरोजाबाद में बाउंड्री के अंदर दो शव पड़े मिले फिरोजाबाद में बाउंड्री के अंदर दो शव पड़े मिले
फिरोजाबाद । थाना मक्खनपुर क्षेत्र अन्तर्गत शुक्रवार को एक बाउंड्री के अंदर दो युवकों के शव पड़े मिले है। जहरीले...
आज भोपाल-इंदौर में बदला रहेगा मौसम, चलेगी आंधी
कोटा में मंत्री मदन दिलावर के जन्मदिन पर सेवा कार्यों की चार दिवसीय श्रंखला शुरू
गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी
जगन्नाथ मंदिर विवाद पर बोले दिलीप घोष ‘दलबदलुओं से समझौता नहीं करूंगा
पाकिस्तान के हमलों को भारत की सेना ने पश्चिमी सीमा पर किया विफल
महाराणा प्रताप और गोपाल कृष्ण गोखले काे जयंती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने  किया नमन