जेल से रिहा हुए अल्लू अर्जुन, पिता के साथ पिछले गेट से निकले घर

जेल से रिहा हुए अल्लू अर्जुन, पिता के साथ पिछले गेट से निकले घर

हैदराबाद। तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन आखिरकार जेल से रिहा हो गए। अधिकारियों ने बताया कि अभिनेता अपने पिता अल्लू अरविंद और ससुर कांचरला चंद्रशेखर रेड्डी के साथ जेल परिसर से पिछले गेट से बाहर चले गए, जो उन्हें लेने आए थे। उन्होंने हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद भी शुक्रवार की पूरी रात जेल में ही बिताई।
 
तेलंगाना हाईकोर्ट ने उन्हें पहले ही दिन अंतरिम जमानत दे दी थी, लेकिन कुछ प्रक्रिया में देरी और अन्य वजहों से उनकी रिहाई नहीं हो पाई थी। हैदराबाद में अपनी फिल्म पुष्पा 2: द रूल के प्रीमियर के दौरान भगदड़ के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी। इसी मामले में अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया था।
 
पुलिस को जवाब देना होगा- अल्लू अर्जुन के वकील
अभिनेता अल्लू अर्जुन के वकील अशोक रेड्डी ने कहा कि उन्हें उच्च न्यायालय से आदेश की प्रति मिली लेकिन इसके बावजूद, उन्होंने आरोपी (अल्लू अर्जुन) को रिहा नहीं किया। उन्हें जवाब देना होगा। यह अवैध हिरासत है, हम कानूनी कार्रवाई करेंगे। फिलहान अल्लू अर्जुन को रिहा कर दिया गया है।
 
फैंस की भारी भीड़
बड़ी संख्या में अभिनेता के प्रशंसक जेल के बाहर उनकी रिहाई का इंतजार करते रहे। अभिनेता अल्लू अर्जुन के ससुर कंचरला चंद्रशेखर रेड्डी और फिल्म निर्माता और अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद हैदराबाद के चंचलगुडा सेंट्रल जेल पहुंचे। विगत 4 दिसंबर को संध्या थियेटर में हुई भगदड़ में एक महिला की मौत और उसके बच्चे के घायल होने के मामले में टॉलीवुड अभिनेता अल्लू अर्जुन के खिलाफ पुलिस ने बीएनएस की धारा 105, 118(1) के तहत केस दर्ज किया और इसी मामले में उन्हें शुक्रवार को उनके जुबली हिल्स स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया था।
 
अल्लू अर्जुन से डीएसपी आकाश यादव ने दो घंटे पूछताछ की
पुलिस उन्हें चिकडपल्ली पुलिस स्टेशन ले गई। कुछ ही देर में उन्हें नामपल्ली मेजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया और उन्हें 14 दिनों की यानी 27 दिसंबर तक की न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया गया। फिर गांधी अस्पताल में उनका मेडिकल चेकअप हुआ।
अल्लू अर्जुन से डीएसपी आकाश यादव ने दो घंटे पूछताछ की। लेकिन तेलंगाना हाईकोर्ट में भी अभिनेता की ओर से पूर्व में दाखिल याचिका में सुनवाई के दौरान उन्हें 50 हजार रुपये के मुचलके पर चार हफ्ते के लिए अंतरिम जमानत दे दी गई। इस पूरे प्रकरण में पुलिस और थियेटर वालों के बीच बहस जारी रही कि सुरक्षा मांगने के बावजूद पर्याप्त सुरक्षा बल नहीं दिया गया था।
 
अल्लू की गलती नहीं- मृतक महिला के पति भास्कर
प्रीमियर शो की भगदड़ में मरने वाली महिला के पति भास्कर का कहना है कि वह अपना केस वापस लेने को तैयार है। थिएटर में आने को लेकर अल्लू अर्जुन की कोई गलती नहीं है। हादसे में घायल हुए उनके आठ साल के बेटे का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। अल्लू ने पहले ही 35 वर्षीय मृतका रेवती के परिवार को मुआवजे के तौर पर 25 लाख रुपये देने की घोषणा की है। इस बीच, मेगास्टार चिरंजीवी शाम को भतीजे अल्लू के घर पहुंचे। अभिनेता वरुण धवन, फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने भी अल्लू का समर्थन किया है।

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

शाह ने जारी किया भाजपा संकल्प पत्र 3.0, यमुना रिवरफ्रंट, बीमा और रोजगार जैसी घोषणाएं शामिल शाह ने जारी किया भाजपा संकल्प पत्र 3.0, यमुना रिवरफ्रंट, बीमा और रोजगार जैसी घोषणाएं शामिल
नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को पार्टी के संकल्प...
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पहुंची श्रीलंका
Kanpur : ट्रेन के आगे कूदकर वृद्धा ने दी जान, प्रत्यक्षदर्शी हुए हैरान
गोलमाल: शासनादेशों को दरकिनार कर फर्जी फोटो के सहारे शासकीय धन की मची है लूट
76 वे गणतन्त्र दिवस के दृष्टिगत होने वाली परेड रिहर्सल का एसएसपी ने किया निरीक्षण
रेसर बाइक से स्टंट करने वालो के विरुद्ध अभियान चलाकर  एक बाइक को सीज कर 27,500 का चालान किया
शिमला में तीन जगह चरस बरामद, दो गिरफ्तार, एक फरार