दहेज पीड़िता ने लगाया न्याय की गुहारः दोषियों के गिरफ्तारी की मांग

दहेज पीड़िता ने लगाया न्याय की गुहारः दोषियों के गिरफ्तारी की मांग

बस्ती - दहेज उत्पीड़न और ससुरालियों के जुल्म की शिकार प्रतिभा सिंह ने पुलिस प्रशासन से मांग किया है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के खीरीघाट भटोलवा निवासी उसके पति राघवेन्द्र सिंह, ससुर विनोद सिंह, सास पूनम सिंह, देवर अभिषेक सिंह, ननद खुशबू सिंह को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर उसे न्याय दिलाया जाय। रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से अपने दर्द को साझा करते हुये प्रतिभा सिंह ने बताया कि दहेज में क्रेटा कार की मांग को लेकर उस पर जुल्म ढाया गया, गर्भ को गिरवा दिया गया और जबरिया घर से भी निकाल दिया। वह अपने पिता शिवराज सिंह के साथ बड़े बन मड़वानगर मायके में रह रही है। पिता शिवराज सिंह ने ससुरालियोें के विरूद्ध कोतवाली थाने में भादवि की धारा 498 ए, 313, 323, 504, 506 और 3 व 4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली पुलिस ने 19 अक्टूबर 2023 को दर्ज नामजद मुकदमें में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं किया। पुलिस अभियुक्तों से मिलकर उन्हें बचाने का षड़यंत्र कर रही है। प्रतिभा सिंह ने आशंका व्यक्त किया है कि यदि दोषी गिरफ्तार न हुये तो उसके पिता, मायके वालों और उस पर जान लेवा हमला हो सकता है। प्रेस वार्ता में पिता शिवराज सिंह ने बताया कि यदि वे जानते कि राघवेन्द्र सिंह, अभिषेक सिंह और उनके पिता विनोद सिंह की पृष्टिभूमि आपराधिक है और उन पर पहले से ही यूपी गैगेस्टर एक्ट के साथ ही अनेक मुकदमें दर्ज है तो वे अपने बेटी की शादी इस परिवार से कदापि न करते। ससुरालियोें ने उनके बेटी का जीवन नर्क बना दिया है। प्रशासन ने मांग किया कि दोषियों को अविलम्ब गिरफ्तार किया जाय और यदि उनकी बेटी या परिवार के साथ कोई हादसा होता है तो विनोद सिंह के परिवार को भी जिम्मेदार माना जाय।

2

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

लोक अदालतें आज, आपसी समझौते से होगा प्रकरणों का निराकरण लोक अदालतें आज, आपसी समझौते से होगा प्रकरणों का निराकरण
नई दिल्ली। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के दिशा-निर्देशानुसार आज (शनिवार को) देश भर के सभी जिलों में साल...
किसानों का दिल्ली कूच आज, अंबाला में इंटरनेट सेवा बंद
सीरिया से चार नागरिक स्वदेश लौटे, भारत सरकार का आभार जताया
बर्फबारी से बढ़ी ठिठुरन, यूपी में लुढ़का पारा, शीतलहर पर IMD ने किया अलर्ट
जेल से रिहा हुए अल्लू अर्जुन, पिता के साथ पिछले गेट से निकले घर
प्राकृतिक खेती में ही है भविष्य, इससे स्वस्थ रहेगी धरती और हम
डॉ. वीरेन्द्र स्वरुप इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज ने पूर्व छात्राओं को किया सम्मानित