दसवीं के जुलूस के रूट का डीएम, एसएसपी ने किया निरीक्षण

मुहर्रम कमेटी के वॉलिंटियर भी पुलिस के साथ संभालेंगे मोर्चा

दसवीं के जुलूस के रूट का डीएम, एसएसपी ने किया निरीक्षण

मथुरा। मोहर्रम का त्योहार मनाया जा रहा है। जिसकी तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन जुटा है। सोमवार को जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, एसएसपी शैलेश पांडेय ने विभागीय अधिकारियों के साथ जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिये। प्रशासनिक अधिकारियों ने  लोगों के साथ वार्ता की और सहयोग की अपेक्षा रखी। मोहर्रम पर हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मातम मनाया जाता है।

इस दिन हजरत इमाम हुसैन के अनुयाई खुद को तकलीफ देकर इमाम हुसैन की याद में मातम मनाते हैं। इमाम हुसैन और उनके फॉलोअर्स की शहादत की याद में दुनियाभर में मुस्लिम मुहर्रम मनाते हैं। एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि मुहर्रम का त्योहार चल रहा है। दवसीं का जुलूस भी निकलेगा, जिसको दृष्टिगत रखते हुए जुलूस के मार्ग पर भ्रमण किया गया।

मुहर्रम कमेटी के लोग हैं उनके वार्ता की गई। तैयारियों का जायजा लिया। तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं। आयोजक और प्रशासन एक दूसरे के लगातार संपर्क में हैं। किसी तरह की कोई समस्या रही नहीं हैं। ड्यूटियों के बारे में निर्देश जारी कर दिये गये हैं।  स्थलीय निरीक्षण कर लिया गया है। मुहर्रम कमेटी के वॉलिंटियर भी हमारे साथ रहेंगे। स्थानीय लोगों के सहयोग से आगामी जो त्योहार आ रहे हैं उन्हें सकुशल संपन्न कराया जाएगा।

Tags: Mathura

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

दिल्ली-एनसीआर में पूरे हफ्ते सुहावना रहेगा मौसम, जुलाई मध्य तक अच्छी बारिश का पूर्वानुमान दिल्ली-एनसीआर में पूरे हफ्ते सुहावना रहेगा मौसम, जुलाई मध्य तक अच्छी बारिश का पूर्वानुमान
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इस सप्ताह मौसम का मिजाज सुहावना बना रहेगा। राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में अगले सात...
गोरखपुर में धार्मिक स्थलों को विकसित करने के लिए दो करोड़ 67 लाख स्वीकृत
रोजगार उपलब्ध कराने हेतु किया जाएगा शिविर का आयोजन
डीएम ने किया वृक्षारोपण कार्य स्थल का आकस्मिक निरीक्षण
अवसर केवल शहर तक नहीं, बल्कि गांवों के बच्चे भी हैं विकास के केंद्र : राज्‍यपाल
टीबी अब पूर्णतया ठीक होने वाली बीमारी है, इससे घबराने की जरूरत नही - राहुल श्रीवास्तव
कृषक गन्ना की फसल पर दे ध्यान,तापमान ज्यादा है करें सिंचाई