डीएम ने रामगंगा स्नान घाटों एवं मेले का किया निरीक्षण
मेले में सुरक्षा व्यवस्था एवं साफ-सफाई के दिए निर्देश
On
बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान के साथ चौबारी स्थित रामगंगा स्नान घाटों एवं मेले का निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को मेले में सुरक्षा व्यवस्था एवं साफ-सफाई के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि स्नान घाट में श्रद्धालुओं के स्नान हेतु उचित व्यवस्था एवं बैरिकेडिंग की जाये, जिससे श्रद्धालु अधिक गहराई में ना जा सकें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि स्नान घाट के पास महिलाओं के लिये पर्याप्त चेंजिंग रूम बनाया जाये और गोताखोरों की तैनाती की जाये एवं उन्हें लाइफ जैकेट भी उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि मेला स्थल से लेकर घाट तक अलाउंसमेण्ट सिस्टम की उचित व्यवस्था की जाये। निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, उप जिलाधिकारी सदर रत्निका श्रीवास्तव, तहसीलदार सदर राम नयन सिंह, क्षेत्राधिकारी पुलिस सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Tags: Bareilly
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
04 Jul 2025 07:31:45
बीजिंग। चीन की राजधानी बीजिंग में आयोजित 13वें वर्ल्ड पीस फोरम में 86 देशों और क्षेत्रों के 1,200 से अधिक...
टिप्पणियां