जिलाधिकारी ने प्राविधिक सहायकों को किया सम्मानित।
On
फर्रुखाबाद । पीएम किसान सैचुरेशन ड्राइव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसी विभाग के प्राविधिक सहायकों को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने शाल उड़ाकर उन्हें सम्मानित किया। पीएम किसान सैचुरेशन ड्राइव देश के सातराज्यों के एक एक जनपद में पायलट प्रोजेक्ट के रूम में चलाया जा रहा है जिसमें उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद का चयन किया गया था विगत 6 नवंबर 2023 से लेखपाल एवं लेखपाल एवं प्राविधिक सहायक की 152 टीमों के माध्यम से जनपद के 823 राजस्व ग्रामों में कार्य कराया गया जिसमें जनपद फर्रुखाबाद ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विगत 5 जनवरी 2024 को द अशोक नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में पीएम किसान सैचुरेशन ड्राइव में प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु जनपद फर्रुखाबाद की प्रशंसा की गई। फर्रुखाबाद को रोल मॉडल बनाए जाने का निर्णय लिया गया।कलेक्ट स्थित सभागार में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह द्वारा कृषि विभाग में कार्यरत वरिष्ठ सहायक दीपक कुमार सिंह पुष्पेंद्र कुमार सजेश कुमार सर्वेश सिंह अमर सिंह मनु त्रिपाठी गुलाब सिंह पुष्पेंद्र सिंह अमर सचान धीर सिंह वीरेंद्र राज स्वरूप चंद्रपाल देवेश कुमार रामसेवक विजय प्रताप सिंह उपेंद्र सिंह हरि विष्णु कुमार निर्मल कुमार गोविंद कटियार संजीत राव भारती बलवीर सिंह शिवम यादव उदय प्रताप सिंह पवन कुमार हर योगेंद्र सिंह अखिलेश कुमार अजय पाल नरेंद्र कुमार गोविंद यादव सुमित कुमार विपिन कुमार को सम्मानित किया गया साथ ही कार्यालय में योजना का कार्य देख रहे दीपक कुमार सिंह वरिष्ठ सहायक को भी सम्मानित किया गया ।
Tags: Farrukhabad
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
04 Jul 2025 07:46:15
हाथरस । निखिल देव तिवारी , जिला कृषि अधिकारी द्वारा कृषक भाइयों को सूचित किया जाता है कि शासन से...
टिप्पणियां