कांग्रेस का न्याय पत्र मरहम के रूप में काम करेगा: बघेल

कांग्रेस का न्याय पत्र मरहम के रूप में काम करेगा: बघेल

रायबरेली । कांग्रेस पार्टी के रायबरेली लोकसभा क्षेत्र के परवेक्षक छतीशगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को डलमऊ क्षेत्र  के बसंतपुर कटोरिया,लोदीपुर उन्नौवा, नारासवान,मालियापुर, पूरेगुरुबक्स माजरे खलीलपुर, तेलियानी,बदरवा एवं कठगर में नुक्कड़ सभाएं कर चुनाव अभियान को गति दी। बघेल ने कहा की जनता ये बात समझ चुकी है कि मोदी सरकार के 10 सालों के जख्मों पर कांग्रेस का न्याय पत्र मरहम के रूप में काम करेगा।सुरसा की तरह मुंह फाड़ रही महंगाई और बेरोजगारी पर लगाम कांग्रेस ही लगाएगी।कांग्रेस की सरकार बनने पर हम किसानों, महिलाओं, युवाओं, गरीबों सहित सभी के लिए न्याय योजनाएं लाएंगे। जनता के मुद्दों को समझ कर उनका समाधान करेंगे।  भूपेश बघेल ने कहा की संविधान हमें अधिकार देता है, शक्ति संपन्न बनाता है, लेकिन भाजपा के लोग इस संविधान को बदलना चाहते हैं।आज लड़ाई संविधान बचाने की है, देश को बचाने की है।इस पर प्रहार हम सबके अधिकारों को ख़त्म करने के लिए हो रहा है, लेकिन जब तक राहुल गाँधी जी हमारी ढाल बनकर खड़े हैं, तब तक संविधान पर कोई आँख भी नहीं उठा पायेगा।पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा की जनता को मालूम है कि उनके मुद्दों को सड़क से लेकर संसद तक कोई पहुंचा रहा है तो वो राहुल गांधी  हैं। इस वजह से राहुल गांधी पर आम जन का विश्वास अडिग है।आम जनता को भी इस बात का आभास हो चला है कि इस बार केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और तानाशाह को नेस्तनाबूद करेगी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां