दुकानदार के साथ मारपीट की सीसीटीवी फुटेज वायरल
दुकान में घुसकर मारपीट करने का आरोप,वीडियो वायरल
On
सीसीटीवी में दुकानदार की दाढ़ी पड़कर खींचते हुए दिखा युवक
शामली थानाभवन- मामूली बात को लेकर दुकानदार की दुकान में घुसकर डंडे से उसके साथ मारपीट व तोड़फोड़ की गई। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है। युवक दुकानदार की दाढ़ी भी खींचता हुआ नजर आ रहा है। मामला कस्बे में चर्चा का विषय बना है।जनपद शामली के कस्बा थानाभवन निवासी हरविंदर सिंह पुत्र सुरेंद्र मोहल्ला कानून गोयान ने थानाभवन थाने पर एक तहरीर देते हुए बताया कि दिनांक 20 मई 2024 को शाम करीब 6:30 बजे मोहल्ले का ही शौर्य मित्तल पुत्र रमित मित्तल उनकी दुकान पर आया और दुकान से खरीदी गई।
गेंद के बारे में बात करते हुए उसके साथ अभद्र व्यवहार किया और गाली गलौज की। उस समय तो वह वापस लौट गया तभी 10 मिनट बाद रमित कुछ अन्य साथियों के साथ दुकान पर पहुंचा और डंडे से उसके साथ मारपीट करने लगा। दुकान में भी तोड़फोड़ करते हुए गालियां दी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी लेकिन दो दिन बीतने के बाद भी पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई नही की गई। अब घटना का सीसीटीवी फुटेज इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में युवाक हरविंदर सिंह की दाढ़ी पड़कर खींचते हुए भी नजर आ रहा है। जिसको लेकर इंटरनेट मीडिया में खूब चर्चा चल रही है। इस संबंध में थानाभवन पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।
Tags: Shamli
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
Airtel ग्राहकों की पलक झपकते ही डाउनलोड होगी मूवी
19 Jan 2025 05:50:34
नई दिल्ली। आज के समय में बिना इंटरनेट के हम कुछ घंटे भी नहीं बिता सकते हैं। डेली रूटीन के...
टिप्पणियां