एयर इंडिया के 100 से अधिक विमानों में किया जाएगा सुधार : कैम्पबेल विल्सन

एयर इंडिया के 100 से अधिक विमानों में किया जाएगा सुधार : कैम्पबेल विल्सन

नई दिल्ली। टाटा समूह की अगुवाई वाली एयर इंडिया 100 से अधिक विमानों में बदलाव करेगी, जिनमें 40 बड़े आकार के विमान शामिल हैं। विमानों में नवीनीकरण के लिए करीब 25 हजार सीट का ठेका भी दिया गया है। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कैंपबेल विल्सन ने बुधवार को ‘सीएपीए इंडिया एविएशन समिट’ को संबोधित करते हुए कहा कि एयर इंडिया अपने 100 से ज्यादा विमानों में सुधार करेगी। कंपनी के सीईओ ने एयरलाइन उद्योग की लागत के बारे में कहा कि हवाई किराया समग्र मुद्रास्फीति की तुलना में कम ही रहे हैं। उन्होंने कहा कि एयर इंडिया में परिवर्तन के हिस्से के रूप में बहुत सी चीजें चल रही हैं। विल्सन ने कहा कि एकीकरण, विकास, अनुकूलन और ग्राहक अनुभव पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। टाटा समूह अपने विमानन कारोबार को मजबूत करने के लिए एआईएस कनेक्ट (पूर्व नाम एयरएशिया इंडिया) का एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ और विस्तारा का एयर इंडिया के साथ विलय कर रही है।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां